डेरेन लीमैन को ‘प्रेग्नेंट’ और साइमंड्स को 'मंकी' कहने के बारे में हरभजन सिंह ने किया खुलासा

डेरेन लीमैन को ‘प्रेग्नेंट’ और साइमंड्स को 'मंकी' कहने के बारे में हरभजन सिंह ने किया खुलासा

हरभजन सिंह और एंड्र्यू साइमंड्स के बीच फेमस 'मंकीगेट' विवाद हुआ था (फोटो : AFP)

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बल्लेबाज डेरेन लीमैन के लगातार छींटाकशी करने से परेशान होकर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के इस मौजूदा मुख्य कोच के ‘बड़े पेट’ की ओर इशारा करके पूछा था कि क्या वह ‘गर्भवती’ हैं। इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने शनिवार को इसका खुलासा किया। इतना ही नहीं उन्होंने एड्रयू साइंमंडस को 'मंकी' कहने, एस श्रीसंत को थप्पड़ मारने और शोएब अख्तर के साथ मैदान पर विवादों के बारे में भी खुलकर चर्चा की। पढ़िए, उन्होंने किसके बारे में क्या कहा-

हरभजन ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लगता है कि वे सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, उन्हें कोई नहीं हरा सकता, वे हमेशा दबदबा बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम ऐसी पीढ़ी के हैं जो कभी दबकर नहीं रहती। मैं पंजाब का हूं और पंजाबी हमेशा अपने मन की बात कह देते हैं।’’

जब लीमैन ने किया परेशान, तो मैंने पेट देख कहा...
जल्दी ही दिखाए जाने वाले ‘आप की अदालत’ कार्यक्रम ने हरभजन के हवाले से कहा, ‘‘मैं बल्लेबाजी कर रहा था और लीमैन लगातार छींटाकशी कर रहा था। उसका पेट काफी बड़ा था और उसकी छींटाकशी से मैं इतना खीज गया कि उसके पेट की ओर इशारा करते हुए पूछा: ‘क्या तुम गर्भवती हो।’ लीमैन ने यह बात शेन वॉर्न को बताई तो वह ठहाके मारकर हंसने लगा। वार्न ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने ऐसा कहा। वैसे, आमतौर पर खिलाड़ियों के इतने बड़े पेट नहीं होते।’’

साइमंड्स को तो मैंने ये कहा...
एंड्रयू साइमंड्स के साथ विवादास्पद बहस पर हरभजन ने कहा, ‘‘मैंने बंदर नहीं कहा था। यह उनका आरोप था। मैंने सिर्फ इतना कहा था: ‘तेरी मां की.. हाथ की रोटी खाने को बड़ा दिल कर रहा है।’ उसने बिलकुल भी नहीं सुना। वैसे भी उसे हिंदी नहीं आती और मुझे अंग्रेजी नहीं आती।’’ हरभजन ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ भी उनकी बहस होती रही है, लेकिन मैदान के बाहर वे दोस्त हैं।
 

भज्जी-साइमंड्स के बीच तगड़ा विवाद हुआ था, जिससे सीरीज पर संकट मंडराने लगा था (फाइल फोटो)

शोएब से तो अजब याराना
उन्होंने कहा, ‘‘शोएब मुझे काफी परेशान करता था। वह हमारे साथ बैठता था, हमारे साथ खाता था। वह हमारे काफी करीब था, इसलिए वह हमें तवज्जो नहीं देता था। उसने एक बार मुझे छक्का जड़ने की चुनौती दी और जब मैंने छक्का मार दिया तो वह स्तब्ध हो गया। उसने इसके बाद लगातार दो बाउंसर फेंके जिससे मैं बच गया। उसने इसके बाद मुझे अपशब्द रहे और इसका मैंने जवाब दिया, लेकिन मैच के बाद हम साथ बैठे जैसे कुछ हुआ ही नहीं।’’
 
सचिन के साथ मस्ती करते शोएब, भज्जी से भी उनकी गहरी दोस्ती है (फाइल फोटो)

हरभजन ने कहा, ‘‘शोएब ने एक बार मुझे कहा कि वह मेरे कमरे में आकर मुझे पीटेगा। मैंने उसे कहा कि आ जा और देखते हैं कौन किसे पीटता है। मैं काफी डर गया था। वह काफी लंबा-चौड़ा था। उसने एक बार मुझे और युवी (युवराज सिंह) को कमरे के अंदर मारा था। वह काफी भारी था इसलिए उसे काबू में करना मुश्किल था।’’

मैं शर्मसार हूं, लेकिन वह ऐसे रोया जैसे...
आईपीएल के दौरान एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ने पर हरभजन ने कहा, ‘‘असल में उसने नौटंकी की। यह मेरी गलती थी कि मैंने मैदान पर वह (थप्पड़ मारा) किया। मैंने अपने सभी साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि मैंने अपने जीवन में यह गलती की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘श्रीसंत मामले में मैं दोषी था और मैं आज भी शर्मसार हूं लेकिन जैसे वह रोया लगा कि मैंने उसे बहुत जोर से मारा, लेकिन वैसे भी इसे कोई भी इस तरह ही याद रखेगा कि मैंने गलती की थी। मैं एक बार फिर माफी मांग रहा हूं।’’
 
थप्प्ड़कांड के बाद रोते हुए श्रीसंत (फाइल फोटो)

मौजूदा भारतीय टीम के बारे में हरभजन ने कहा कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मैदान पर आक्रामक रवैया टीम को ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com