विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2018

IND vs WI:करुण नायर को बाहर करने से हरभजन नाराज, बोले-चयन समिति की सोच पर तरस आता है

IND vs WI:करुण नायर को बाहर करने से हरभजन नाराज, बोले-चयन समिति की सोच पर तरस आता है
हरभजन सिंह का मानना है कि अलग-अलग खिलाड़ियों के चयन के लिए अलग-अलग पैमाना है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एमएसके प्रसाद के नेतृत्‍व वाली राष्‍ट्रीय चयन समिति के मापदंडों को समझ के परे बताया है.  चयनकर्ताओं ने अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्‍ट टीम का हिस्सा रहे करुण नायर को लगातार छह मैचों में अंतिम 11 में मौका मिले बिना वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गयी टीम से बाहर कर दिया है. हरभजन ने करुण नायर को खेलने का मौका दिए बिना ही टीम से बाहर किए जाने के फैसले पर सवाल उठाए. एक इंटरव्‍यू में हरभजन सिंह ने कहा, ‘यह ऐसा रहस्य है जिसे हल करने की जरूरत है. तीन महीने तक बेंच पर बैठा खिलाड़ी इतना बुरा कैसे हो सकता है कि वह टीम में बने रहने के लायक भी नहीं रहा.’

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने विराट कोहली की तारीफ में कही यह बड़ी बात...

इंटरनेशनल क्रिकेट के विभिन्‍न फॉर्मेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘यकीन मानिए, राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए यह चयन समिति जिस तरह का मापदंड अपना रही है उससे मुझे उनकी सोच पर तरस आता है.’'टर्बनेटर' के नाम से पहचाने जाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि वह नायर के दर्द को समझ सकते हैं जो टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अलग-अलग खिलाड़ियों के चयन के लिए अलग-अलग पैमाना अपनाया जा रहा है. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें सफल होने के लिए कई मौके दिये जाते हैं जबकि दूसरों को असफल होने के लिए भी मौका नहीं मिल रहा है. यह सही नहीं है.’

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

'भज्‍जी' ने सवाल किया, ‘अगर हनुमा विहारी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सफल नहीं होते है तो आप क्या करेंगे? किसी भी खिलाड़ी के लिए हालांकि मैं ऐसा नहीं चाहूंगा. मेरी शुभकामनाएं विहारी के साथ हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अगर विहारी सफल नहीं होते हैं तो क्या फिर से नायर को चुना जाएगा, ऐसे में क्या वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आत्मविश्वास से भरे होंगे.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम चयन से जुड़े सभी लोग सुधार करेंगे. (इनपुट: पीटीआई)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: