विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2012

हरभजन को काउंटी मैच में नहीं मिला एक भी विकेट

हरभजन को काउंटी मैच में नहीं मिला एक भी विकेट
लंदन: आगामी ट्वेंटी-20 विश्वकप के लिए भारतीय संभावित टीम में शामिल ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने गुरुवार को एसेक्स की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप मैच में हैम्पशर के खिलाफ पहले दिन 28 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला।

हरभजन ने 28 ओवर में 73 रन दिए और उन्हें विकेट नहीं मिला। इससे पहले उसने चाय के विश्राम तक 14 ओवर किए और 44 रन दिए। इस ऑफ स्पिनर को पहले सत्र के आखिरी क्षणों में गेंदबाजी पर लगाया गया था।

हैम्पशर ने पहले दिन छह विकेट पर 303 रन बनाए। इससे पहले हरभजन ने ग्लोशेस्टरशर के खिलाफ इस सत्र के अपने पहले कांउटी मुकाबले में 13 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 33 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरभजन सिंह, काउंटी क्रिकेट, Harbhajan Singh, County Cricket