विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

हरभजन ने पीएम को टैग करके किया ट्वीट, लोगों ने की आलोचना, भज्जी भी अड़े

हरभजन ने पीएम को टैग करके किया ट्वीट, लोगों ने की आलोचना, भज्जी भी अड़े
नई दिल्ली: स्पिनर हरभजन सिंह ने पुलिस की बर्बरता की एक फ़ोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया और उनसे इस तरह की घटनाओं की सुध लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही। हरभजन ने जो फ़ोटो पोस्ट किया है उसमें एक पुलिस कर्मचारी एक महिला जिसने हाथ में बच्चे को थामा हुआ है, उसको डंडे से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है।

हरभजन ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए लिखा कि इस तरह का बर्ताव किसी को नहीं झेलना चाहिए। पुलिस बचाव करने के लिए है न कि अपने ही लोगों को पीटने के लिए। इस पोस्ट पर लोगो की आलोचना का शिकार भी हरभजन को होना पड़ा लेकिन वे अपनी बात पर अडिग रहे और सब आलोचनाओं का जमकर जवाब दिया।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पिनर हरभजन सिंह, Harbhajan Singh, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Twitter, ट्विटर