विज्ञापन
This Article is From May 20, 2015

बांग्लादेश दौरा : भज्जी की टेस्ट टीम में दो साल बाद वापसी, युवी के नाम पर चर्चा भी नहीं

बांग्लादेश दौरा : भज्जी की टेस्ट टीम में दो साल बाद वापसी, युवी के नाम पर चर्चा भी नहीं
मुंबई: भारत के सबसे मशहूर ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह की दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है, और उन्हें अगले महीने बांग्लादेश दौरे में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।

संदीप पाटिल की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयनसमिति ने शीर्ष खिलाड़ियों को विश्राम देने के कयासों पर विराम लगाते हुए बुधवार को मुंबई में हुई बैठक के दौरान बांग्लादेश में खेले जाने वाले टेस्ट और वन-डे मैचों के लिए मजबूत टीमें भेजने का फैसला किया, इसलिए वन-डे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली समेत किसी भी खिलाड़ी को विश्राम नहीं दिया गया है। महेंद्र सिंह धोनी ने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और चयनकर्ताओं ने उनकी जगह टीम की अगुवाई करने के लिए एक बार फिर विराट कोहली पर ही भरोसा जताया है।

देश के सबसे कामयाब ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च, 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था। इस समय हरभजन सिंह को टेस्ट टीम में रवींद्र जडेजा के स्थान पर शामिल किया गया है, जिन्हें लगातार लचर प्रदर्शन के कारण बाहर किया गया है। बुधवार को मुंबई में घोषित की गई 15-सदस्यीय टेस्ट टीम में एक और महत्वपूर्ण फेरबदल यह है कि सुरेश रैना को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

भारतीय टीम 7 जून को बांग्लादेश पहुंच जाएगी, और वहां मेजबान टीम के खिलाफ 10 जून से फतुल्लाह में एक टेस्ट मैच खेलेगी, और उसके बाद दोनों टीमों के बीच 18, 21 और 24 जून को मीरपुर, ढाका में तीन वन-डे इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा विराट कोहली संभालेंगे, जबकि वन-डे टीम की बागडोर महेंद्र सिंह धोनी के पास ही रहेगी।

संदीप पाटिल ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "हरभजन के नाम पर पहले भी चर्चा हुई... चयन समिति ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी, विशेषकर उसकी टीम में शामिल बाएं हाथ के बल्लेबाजों, को देखते हुए हरभजन का चयन किया... यह फैसला किया गया है कि इन कारणों से हरभजन को टीम में होना चाहिए... इस मामले में कप्तान विराट कोहली से भी चर्चा की गई..." पत्रकारों के पूछने पर संदीप पाटिल ने यह भी जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया के दौरान युवराज सिंह के नाम पर चर्चा तक नहीं की गई।

उधर, वन-डे के लिए चोटिल मोहम्मद शामी को छोड़कर उसी टीम का चयन किया गया है, जिसने विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। शामी की जगह धवल कुलकर्णी को 15-सदस्यीय टीम में लिया गया है।

भारतीय टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरुण आरॉन और ईशांत शर्मा।

भारतीय वन-डे टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अम्बाती रायुडू, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी और धवल कुलकर्णी।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरभजन सिंह, बांग्लादेश दौरा, Bangladesh Tour, Team India, भारतीय क्रिकेट टीम, टीम इंडिया, भारत बनाम बांग्लादेश, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, Harbhajan Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com