
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, अंजिक्य रहाणे और बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को भारतीय टीम प्रबंधन ने 8 दिसंबर से शुरू हो रहे आगामी रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए रिलीज कर दिया।
हरभजन और रहाणे को पंजाब और मुंबई के बीच ग्रुप (ए) के रणजी मुकाबले के लिए जबकि डिंडा को इसी ग्रुप के सौराष्ट्र के खिलाफ बंगाल के मैच के लिए रिलीज किया।
इन तीन क्रिकेटरों को इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट की अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया है जो आज ईडन गार्डंस पर शुरू हुआ। इसलिए इन तीनों को अपनी रणजी टीमों की ओर से मुकाबले खेलने के लिए भेज दिया गया ताकि उन्हें उचित मैच अभ्यास मिले।
हरभजन को मुंबई में दूसरे टेस्ट में भारत को मिली 10 विकेट की हार में सफलता नहीं मिली थी, जबकि रहाणे और डिंडा अभी तक शृंखला में नहीं खेल पाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं