भुवनेश्वर को छोड़कर कोई भी निरंतर लय नहीं बना पा रहा है : हरभजन सिंह

नई दिल्ली:

सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर कोई भी अन्य गेंदबाज निरंतर लय बनाए रखने में नाकाम रहा है, जिसके कारण भारत को हाल में ऑस्ट्रेलयाई दौरे में मुंह की खानी पड़ी।

हरभजन ने न्यूज-24 द्वारा आयोजित ‘क्रिकेट कनक्लेव’ में कहा, भुवी को छोड़कर मुझे नहीं लगता कि अन्य गेंदबाज निरंतर एक जैसी लय बरकरार रख पा रहे हैं। मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन वे एक लाइन से गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। उन्होंने विकेट के दोनों तरफ गेंदबाजी की। इस स्तर पर यदि बल्लेबाज को प्रत्येक ओवर में दो या तीन हिट करने वाली गेंदें मिल जाती हैं तो फिर गेंदबाजी करने वाली टीम की मुश्किल बढ़ जाती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर काबिज हरभजन (413 विकेट) ने कहा कि किसी को भी ग्लेन मैकग्रा के स्तर की लय हासिल करने पर ध्यान देना चाहिए। हरभजन ने कहा, मेरे करियर के दौरान ग्लेन मैकग्रा ऐसा गेंदबाज था, जो 100 में से 90 गेंदें एक स्थान पर पिच करा सकता था। यदि यह प्रतिशत रहता है तो फिर आप मैच जीत सकते हो।