
हरभजन सिंह
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संजीव भट्ट ने मुस्िलम खिलाड़ियों की मौजूदगी पर सवाल उठाए थे
उन्होंने पूछा था कि क्या मुस्लिम खिलाड़ियों ने खेलना बंद कर दिया ह
हरभजन सिंह ने संजीव भट्ट करारा जवाब दिया है
दरअसल, संजीव भट्ट ने पूछा था कि क्या मुस्लिमों ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है. उन्होंने ट्वीट किया था, 'क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है? आजादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट टीम में कोई मुसलमान खिलाड़ी ना हो? क्या मुसलमानों ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है? या खिलाड़ियों का चुनाव करने वाले किसी और खेल के नियम मान रहे हैं?'
रेस्टोरेंट में पेमेंट करने के बाद हरभजन सिंह का GST पर तंज
इस पर हरभजन ने ट्वीट कर जवाब दिया, 'हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई. क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है, उसकी जात या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत).'क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है ?
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) October 22, 2017
आज़ादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट... https://t.co/Nb6ufi71qX
हरभजन सिंह ने पोस्ट किया यह भावुक वीडियो
हरभजन सिंह का जवाब बेहद शालीन और शानदार है क्योंकि जब आप देश के लिए खेल रहे होते हैं तब खेल ही आपका धर्म, देश आपका गौरव और राष्ट्रीय ध्वज के रंग ही आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं.हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई। क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है उसकी जात या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत) https://t.co/UVvSHaLJdY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 23, 2017
VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं