
चामिंडा वास श्रीलंका के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्पिनरों के प्रदर्शन पर खास तौर पर खुशी जताई
फर्नांडो के अंतिम दो स्पैल की भी सराहना की
पहले दिन गिरे छह में से स्पिनरों ने लिए थे पांच विकेट
यह भी पढ़ें : माता सीता जहां रखी गई थीं, उस अशोक वाटिका को देखने पहुंचे टीम इंडिया के सदस्य
वास ने प्रेस काफ्रेंस में कहा, ‘गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, विशेषकर स्पिनरों ने। हमने पहले दिन उन्हें 320 रन (329 रन) पर रोका. मैं स्पिनरों से काफी खुश हूं. अंत में विश्व फर्नांडो के अंतिम दो स्पैल भी अच्छे थे.’ उन्होंने कहा, ‘विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. हमने पहले कुछ घंटों में देखा कि गेंद कैसा बर्ताव कर रही है और बल्लेबाज कैसे रन बना रहे हैं. यह कैंडी का पारंपरिक विकेट है.’
वीडियो : टीम इंडिया की नजर एक और जीत पर
गौरतलब है कि श्रीलंका की स्पिनरों मलिंडा पुष्पकुमार और लक्षन संदाकन ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए लगातार विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. पुष्पकुमार ने तीन और संदाकन ने दो विकेट लिए. मैच का पहला सेशन अगर पूरी तरह से भारतीय ओपनरों शिखर धवन और केएल राहुल के नाम रहा तो दूसरे और तीसरे सेशन में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपनी चमक दिखाई. गॉल का पहला टेस्ट टीम इंडिया ने 304 रन और कोलंबो में हुआ दूसरा टेस्ट एक पारी और 53 रन से जीता था. (इनपुट:एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं