
भारत के लिए सबसे कम मैचों (219) में 300 वनडे विकेट श्रीनाथ ने लिए हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सबसे कम मैचों में ब्रेट ली ने लिए थे 300 वनडे विकेट
उन्होंने 171 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी
श्रीनाथ ने 219, कुंबले ने 234 मैचों में 300 विकेट लिए थे
यह भी पढ़ें : जानिए, किसने कहा था कि जहीर उनसे बेहतर बॉलर हैं, उन्हें टीम में लिया जाए
सबसे कम वनडे मैचों में 300 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली के नाम पर है जिन्होंने 171 मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे. वनडे में सबसे तेज गति से 300 विकेट लेने के मामले में शीर्ष पांच गेंदबाजों में चार तेज गेंदबाज हैं. दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस हैं जिन्होंने 186 मैचों में इस आंकड़े को छुआ था. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ ने 200 वनडे में 300 विकेट पूरे किए थे. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 208 मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे और वे इस मामले में मलिंगा के बाद छठे स्थान पर हैं.
वीडियो: सीरीज में धोनी ने दिखाई चमक
भारत के लिए जवागल श्रीनाथ ने सबसे कम मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे. उन्होंने 219 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. समग्र रूप से बात करें तो श्रीनाथ का स्थान दुनिया में आठवां हैं. लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 234वें मैच में 300 विकेट पूरे किए थे. भारतीय गेंदबाजों में सबसे कम मैचों में 300 विकेट के मामले में श्रीनाथ के बाद कुंबले के ही स्थान आता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं