ब्रैड हैडिन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ब्रैड हैडिन का लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने पर संदेह है। 37 साल के हैडिन की जगह 29 साल के विकेटकीपर पीटर नेवी को टेस्ट में डेब्यू करने का मौक़ा मिल सकता है। माना जा रहा है कि कोच डैरेन लैहमैन ने हैडिन को ख़राब फॉर्म की वजह से ऐशेज़ सीरीज़ के दूसरे टेस्ट से बाहर रखा है। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक हैडिन पारिवारिक वजहों से लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट के लिए जमकर अभ्यास कर रही है लेकिन हैडिन ने कोई अभ्यास नहीं किया। हैडिन पूरे अभ्यास सत्र के दौरान कोच लैहमैन से बात करते दिखे। वहीं, 29 साल के पीटर नेवी ने नेट्स में खूब पसीना बहाया। इस दौरान नेवी मुख्य चयनकर्ता रॉड मार्श से भी बात करते दिखे।
ख़बरों के मुताबिक हैडिन के टीम से बाहर करने की सूचना जब कप्तान माइकल क्लार्क को मिली तो उन्होंने सिर झुका लिया। कार्डिफ में अपने 66वें टेस्ट में खेलते हुए हैडिन ने 22 और 7 रन बनाए और विकेटकीपिंग करते हुए जो रूट का कैच छोड़ा जब रूट ज़ीरो पर थे। रूट ने आगे जाकर शतक बनाया और इंग्लैंड ने 169 रन से टेस्ट जीता।
नेवी और हैडिन दोनों न्यू-साउथ वेल्स के लिए खेलते हैं और सीरीज़ शुरू होने से पहले हैडिन ने नेवी के टीम में शामिल किए जाने पर ख़ुशी जताई थी। अगर नेवी को लॉर्ड्स में खेलने का मौक़ा मिलता है, तो वो ऑस्ट्रेलिया के 33वें विकेटकीपर होंगे। ऐशेज़ में इंग्लैंड के 1-0 की बढ़त हासिल है। दूसरा टेस्ट 16 जुलाई से खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट के लिए जमकर अभ्यास कर रही है लेकिन हैडिन ने कोई अभ्यास नहीं किया। हैडिन पूरे अभ्यास सत्र के दौरान कोच लैहमैन से बात करते दिखे। वहीं, 29 साल के पीटर नेवी ने नेट्स में खूब पसीना बहाया। इस दौरान नेवी मुख्य चयनकर्ता रॉड मार्श से भी बात करते दिखे।
ख़बरों के मुताबिक हैडिन के टीम से बाहर करने की सूचना जब कप्तान माइकल क्लार्क को मिली तो उन्होंने सिर झुका लिया। कार्डिफ में अपने 66वें टेस्ट में खेलते हुए हैडिन ने 22 और 7 रन बनाए और विकेटकीपिंग करते हुए जो रूट का कैच छोड़ा जब रूट ज़ीरो पर थे। रूट ने आगे जाकर शतक बनाया और इंग्लैंड ने 169 रन से टेस्ट जीता।
नेवी और हैडिन दोनों न्यू-साउथ वेल्स के लिए खेलते हैं और सीरीज़ शुरू होने से पहले हैडिन ने नेवी के टीम में शामिल किए जाने पर ख़ुशी जताई थी। अगर नेवी को लॉर्ड्स में खेलने का मौक़ा मिलता है, तो वो ऑस्ट्रेलिया के 33वें विकेटकीपर होंगे। ऐशेज़ में इंग्लैंड के 1-0 की बढ़त हासिल है। दूसरा टेस्ट 16 जुलाई से खेला जाना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रैड हैडिन, लॉर्ड्स टेस्ट, पीटर नेवी, डैरेन लैहमैन, ऑस्ट्रेलिया, क्रिकेट, Brad Haddin, Lord's Test, Peter Navy, Darren Lahman, Australia, Cricket