
ICC द्वारा मंगलवार को World Cup 2023 का शेड्यूल जारी करते हुए दुनिया के दिग्गजों की प्रतिक्रिया की बाढ़ सी आ गयी है. ट्रॉफी का अनावरण करने वाले वीरेंद्र सहवाग से लेकर बाकी कई पूर्व महान खिलाड़ियों ने अपनी बात कही है. अब पूर्व चीफ सेलेक्टर कृ्ष्णचारी श्रीकांत ने कहा है कि अगर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishah Pant) फिट होते, तो भारत विश्व कप जीतने का मजबूत दावेदार होता. पिछले साल दुर्घटना में चोटिल होकर पंत विश्व कप से बाहर हो चुके हैं. दिसंबर के महीने में उनका भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था और तभी से वह चोट से उबरकर फिट होने में जुटे हुए हैं. और पंत के बाहर होने के बाद से ही टीम रोहित विकेटकीपर को लेकर संर्घष कर रहा है. इस दौरान मैनेजमेंट ने इशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन और केएस भरत का अलग-अलग फॉर्मेटों में इस्तेमाल किया है.
Asian Games 2023 में यह 15 सदस्यीय टीम चुन सकता है BCCI, गौर फरमा लें, इस वजह से सितारे रहेंगे नदारद
श्रीकांत ने एक मैगजीन से बातचीत में कहा कि पंत की अनुपस्थिति में टीम में एक गैप आ गया है. हम पंत को लेकर फिलहाल वास्तविक स्थिति नहीं जानते. अगर वह विश्व कप में खेलता, तो मैं साफ तौर पर कहता कहता कि भारत वास्तविक रूप से दावेदार है, लेकिन पंत की फिटनेस फिलहाल तो सवालों के घेरे में है. पूर्व ओपनर ने कहा कि कोई भी नहीं जानता कि पंत विश्व कप में खेलेंगे या नहीं. मुझे ही नहीं, बड़ी संख्या में उनके खेलने को लेकर संदेह है. लेकिन इसमें दो राय नहीं कि पंत फैक्टर बहुत ह अहम साबित होता.
साल 19823 विश्व कप में खेलने वाले श्रीकांत ने जोर देते हुए कहा कि जब बात World Cup 2023 की आती है, तो सेलेक्टरों को युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण से टीम बनानी होगी. उन्होंने कहा कि अगर इशान किशन टीम में जगह बनाते हैं, तो वह भी खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकता है. मुझे लगता है कि इशान एक अच्छा खिलाड़ी होने जा रहा है तो वहीं केएल राहुल को मिड्ल ऑर्डर में फिर से वापस लाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि केएल का आना बहुत ही अच्छी बात होगी. ओपनिंग के लिए आपके पास रोहित, शुभमन गिल और फिर कोहली हैं. विराट इस फौरमेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. और उनके रहने से भारत को विश्व कप में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी.
--- ये भी पढ़ें ---
* World Cup 2023: पाकिस्तान टीम को लेकर वसीम अकरम ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, 'यदि पाकिस्तान टीम के...'
* सचिन, गांगुली और द्रविड़ के साथ खेलने वाला यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' आज बन चुका है करोड़पति, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बहन से की शादी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं