
- मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मुकाबला भारतीय टीम के लिए निर्णायक और अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
- भारतीय टीम ने स्थानीय गेंदबाजों की मदद से अभ्यास किया है जो भारत ए और इंग्लैंड ए टीम की तैयारियों में भी सहायक रहे हैं.
- गुरु नानक ग्रेव्सेंड क्रिकेट क्लब के चार भारतीय गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेने में अहम भूमिका निभाई.
IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट भारतीय टीम के लिए 'करो या मरो' जैसा हो गया है. अगर चौथे टेस्ट मुकाबले में भी भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ता है, तो ट्रॉफी उसके हाथ से निकल जाएगी. यही वजह है कि आगामी टेस्ट मुकाबले को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम अपनी तरफ से कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है और जमकर पसीना बहा रही है. मैनचेस्टर टेस्ट को ध्यान में रखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने स्थानीय गेंदबाजों का भी सहारा लिया है, जो भारत ए और इंग्लैंड ए की तैयारियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर चुके हैं.
जीएनजी क्रिकेट क्लब के चार गेंदबाजों ने ली भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा
बीते कल (17 जुलाई 2025) गुरु नानक ग्रेव्सेंड क्रिकेट क्लब के जिन चार गेंदबाजों ने अभ्यास सत्र में भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली. उसमें गुरवीर सिंह सैनी, सचिन मेवाड़ा, रणजीत सिंह और यसराज जोशी का नाम शामिल है. ये चारो गेंदबाज भारत से भी ताल्लुक रखते हैं.

गुरु नानक गुरुद्वारा की देख रेख में शिरकत करती है जीएनजी क्रिकेट क्लब
आपको बता दें कि जीएनजी क्रिकेट क्लब की टीम ग्रेवसेंड में स्थित गुरु नानक गुरुद्वारा की देखरेख में शिरकत कर रही है. क्लब का कहना है कि वह केंट क्रिकेट के साथ मिलकर काम रहे हैं. जिससे खिलाड़ियों को और प्रोत्साहित किया जा सके.
23 से 27 जुलाई के बीच खेला जाएगा चौथा टेस्ट मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. मौजूदा समय में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है.
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Roger Binny: भारत का पहला 'एंग्लो इंडियन क्रिकेटर', जिसने देश को जिताया 'वर्ल्ड कप'