मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मुकाबला भारतीय टीम के लिए निर्णायक और अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भारतीय टीम ने स्थानीय गेंदबाजों की मदद से अभ्यास किया है जो भारत ए और इंग्लैंड ए टीम की तैयारियों में भी सहायक रहे हैं. गुरु नानक ग्रेव्सेंड क्रिकेट क्लब के चार भारतीय गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेने में अहम भूमिका निभाई.