विज्ञापन
This Article is From May 25, 2013

विंदू दारा सिंह के जरिए मय्यप्पन लगाता था सट्टा, 29 तक पुलिस हिरासत में

विंदू दारा सिंह के जरिए मय्यप्पन लगाता था सट्टा, 29 तक पुलिस हिरासत में
मुंबई: आईपीएल सट्टेबाजी मामले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किए गए गुरुनाथ मय्यप्पन को 29 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह विंदू दारा सिंह के जरिए सट्टेबाजी करता था।

बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन के दामाद  गुरुनाथ को शुक्रवार रात मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उसे आज किला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 29 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मुंबई पुलिस ने मय्यप्पन से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सूत्र बताते हैं कि इन सभी फोनों से बुकीज से बात होती थी। साथ ही फोन से यह भी खुलासा हुआ है कि मय्यप्पन, विंदू से संपर्क में था।

मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) हिमांशु राय ने शुक्रवार रात को संवाददाताओं से कहा, हमारे पास जो सूचनाएं थीं, उनके आधार पर हमने मय्यप्पन से पूछताछ की। आईपीएल सट्टेबाजी के मामले में हमें उनकी संलिप्तता का पता चला है। हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अभिनेता विंदू दारा सिंह द्वारा सट्टेबाजी को लेकर मय्यप्पन का नाम लिए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने 35-वर्षीय मय्यप्पन को समन भेजा था।

मय्यप्पन मदुरै से एक चार्टर्ड विमान में मुंबई आए थे। उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए शाम पांच बजे बुलाया था, लेकिन मय्यप्पन देर शाम मुंबई पहुंचे। उनके साथ चेन्नई के जाने-माने वकील पीएस रमन भी आए। उन्हें मुंबई हवाई अड्डे से अपराध शाखा मुख्यालय लाया गया और गिरफ्तार किए जाने से पहले उनसे पूछताछ की गई। मय्यप्पन को लगभग तीन घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पूछताछ रात साढ़े नौ बजे शुरू हुई।

अभिनेता और टीवी रियलिटी शो के विजेता विंदू दारा सिंह की सट्टेबाजों के साथ कथित संबंधों को लेकर हुई गिरफ्तारी के बाद से ही दो बार की आईपीएल चैंपियन टीम सीएसके के मालिक 35-वर्षीय मय्यप्पन विवादों के केंद्र में थे।

सूत्रों के मुताबिक विंदू ने यह स्वीकार किया था कि उसने मय्यप्पन की ओर से सट्टेबाजी की। विंदू कथित रूप से आईपीएल मैचों के दौरान मय्यप्पन के लगातार संपर्क’ में थे और दावा किया गया है कि उन्होंने मुंबई अपराध शाखा को यह बताया था कि सीएसके का मालिक सट्टेबाजी के जरिये एक करोड़ रुपये गंवा चुका था।

सूत्रों के अनुसार, अपराध शाखा के पास विंदू तथा मय्यप्पन के बीच की बातचीत का कॉल डेटा रिकार्ड मौजूद था और माना जा रहा है कि उसने दोनों की बातचीत के रिकॉर्ड उनके सामने रखकर उनसे पूछताछ की। हालांकि राय ने मय्यप्पन की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बात करते हुए मय्यप्पन के आईपीएल मैचों के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात नहीं कही, लेकिन उन्होंने पहले कहा था कि उन्हें इसका गहरा संदेह है।

मय्यप्पन से पूछताछ किए जाने से पहले राय ने संवाददाताओं से कहा था, हमें संदेह है कि मय्यप्पन ने अंदर की सूचनाएं गिरफ्तार अभिनेता विंदू को दीं, जिन्होंने इसे सट्टेबाजों तक पहुंचाया। उधर, शुक्रवार शाम को इंडिया सीमेंट्स ने मय्यप्पन से यह कहते हुए दूरी बनाने का प्रयास किया कि मय्यप्पन न तो सीएसके के मालिक हैं और न ही सीईओ या सीएसके के टीम प्रिंसिपल हैं। इंडिया सीमेंट्स सीएसके की मालिक है और इसका संचालन श्रीनिवासन द्वारा किया जा रहा है।

कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष टीएस रघपुति द्वारा जारी बयान में कहा गया , मय्यप्पन सीएसके के प्रबंधन दल के सदस्यों (मानद) में से एक हैं। इंडिया सीमेंट्स कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति का अनुसरण करती है और यदि कोई दोषी साबित होता है, तो तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बयान में उन्होंने कहा, इंडिया सीमेंट्स बीसीसीआई तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन देती है।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com