विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

गुप्टिल ने 30 गेंद पर बना डाले 93 रन, सिर्फ 8.2 ओवर में श्रीलंका से जीता न्‍यूजीलैंड

गुप्टिल ने 30 गेंद पर बना डाले 93 रन, सिर्फ 8.2 ओवर में श्रीलंका से जीता न्‍यूजीलैंड
मार्टिन गुप्टिल ने पहली ही गेंद पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया (फाइल फोटो)
क्राइस्‍टचर्च: मार्टिन गुप्टिल के 30 गेंद में 93 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में सिर्फ 8.2 ओवर के भीतर दस विकेट से हरा दिया । गुप्टिल सबसे तेज वनडे अर्धशतक बनाने के रिकार्ड से मामूली अंतर से चूक गए। पहली गेंद पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और आठ छक्के लगाए।

(पढ़ें : पता नहीं था, सबसे तेज फिफ्टी का डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हूं - गुप्टिल)

17 गेंद पर पूरा किया अर्धशतक
श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.4 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई थी। पहले वनडे में भी न्यूजीलैंड ने जीत के लिये 189 रन का लक्ष्य 29 ओवर बाकी रहते हासिल करके उसे सात विकेट से हराया था। गुप्टिल ने श्रीलंकाई गेंदबाजी को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया । उसने नुवान कुलशेखरा के एक ओवर में 14 और दुष्मंता चामीरा के अगले ओवर में 26 रन बनाये। उन्होंने सिर्फ 12 गेंद में 46 रन बना डाले लेकिन 50 रन तक पहुंचने में उन्हें पांच गेंद और लगी।

डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
इससे वह 16 गेंद में अर्धशतक का दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। सबसे तेज वनडे शतक का रिकार्ड भी डिविलियर्स के नाम है जिन्होंने जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी पारी में 31 गेंद में यह कारनामा किया था ।इससे पहले श्रीलंका के लिये कोई बल्लेबाज नहीं चल सका । नुवान कुलशेखरा ने सर्वाधिक 19 रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिये मैट हेनरी ने चार और मिशेल मैक्लीनागन ने तीन विकेट लिये। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने लगातार 99 टेस्ट मैच खेलकर एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मार्टिन गुप्टिल, न्‍यूजीलैंड, वनडे मैच, श्रीलंका, Martin Guptill, New Zealand, Sri Lanka, One Day Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com