मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार टिम डेविड को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखे| आगे ये कहते हुए सुनाई दिए कि टीम के लिए सही समय पर स्कोर किया और खुश हूँ कि वो रन हमें काम दे गए| विकेट टू पेस थी लेकिन मेरे बल्ले पर बॉल अच्छी तरीके से आ रही थी इस वजह से मैं अपने शॉट्स लगाता चला गया|
मुकाबला जीतने के बाद बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मुकाबला काफ़ी शानदार हुआ जहाँ हमने अंतिम ओवर में मैच को अपने नाम किया| शायद से ये संकेत है कि हमारा लक वापिस हमारे पास आ गया है| आगे रोहित ने बोला कि हम एक समय में एक ही मैच को लेकर चल रहे हैं और आगे का नहीं सोच रहे हैं| जाते-जाते रोहित शर्मा ने डैनिएल सैम्स के बारे में कहा कि वो काफी अच्छे गेंदबाज़ है और उन्हें पता होता है कि किस परिस्तिथि में कैसी गेंदबाज़ी करनी है| वो अकसर दूसरी लीग्स का हिस्सा रहे हैं और उनके पास काफी प्रतिभा है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
मुकाबला गंवाकर बात करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि टी20 क्रिकेट में अगर आप लगातार विकेट्स गंवाते हैं तो फिर आप मैच से दूर होते चले जाते हैं| हमने अंतिम के ओवरों में दो विकेट रन आउट के कारण गँवा दिया जो हार का मुख्य कारण बना| जाते-जाते हार्दिक ने बोला कि ऐसे तो हमने 19वें ओवर तक मैच को अपने हाथ में किया हुआ था लेकिन अंतिम 6 गेंदों में हम मुकाबला गँवा देंगे ये नहीं सोचा था|
हार्दिक और साई की जोड़ी ने वहां पर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन पहले साई बैडलक आउट हुए और फिर कुछ देर बाद हार्दिक का रन आउट मुकाबले को एक बार फिर से रोमांचक बना गया| हालांकि आखिरी के दो ओवरों में 20 रनों की दरकार थी जहाँ पहली चार गेंद तो बुमराह ने शानदार डाली लेकिन पांचवीं गेंद पर छक्का खाकर समीकरण को हल्का कर दिया| उस ओवर में जस्सी ने 11 रन दे दिए और आखिरी ओवर में 9 रन बचे जिसे डिफेंड करने आये सैम्स और फिर जो हुआ वो हम सबने देखा| दो रन आउट ने गुजरात को मुकाबले से बाहर कर दिया और 5 रनों की हार थमा दी|
गुजरात की टीम अकसर पॉवर प्ले में अपने कुछ विकेट्स गंवा देती थी लेकिन आज गिल और साहा की सलामी जोड़ी ने मिलकर अपना अपना अर्धशतक जड़ते हुए पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़ दिए| इस साझेदारी की बदौलत गुजरात की टीम इस रन चेज़ में काफी ऊपर बन गई| ऐसा लगा कि ये दोनों बल्लेबाज़ इस मुकाबले को एक तरफ़ा करते हुए जीत के पार ले जायेंगे| लेकिन एम अश्विन ने अपने एक ही ओवर में इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाते हुए मुकाबले को रोमांचक बना दिया| इनके आउट होने के बाद भी रन रेट 10 के करीब था|
दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करते-करते रह गई हार्दिक की सेना| यानी अब इस टीम को क्वालिफिकेशन के लिए कुछ और वक़्त इंतज़ार करना पड़ेगा| अपनी पुरानी टीम के खिलाफ पहली बार खेलते हुए कुंगफू पांड्या उन्हें मात देते-देते रह गए| हार्दिक का आज टॉस जीतकर चेज़ करने का फैसला अंतिम के समय में ग़लत साबित हो गया| टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने आई मुंबई की टीम ने रोहित, ईशान और टिम डेविड की बेहतरीन पारियों की बदौलत गुजरात के सामने 177 रनों का लक्ष्य रख दिया था| मुंबई के पास इसे डिफेंड करने के लिए गेंदबाज़ तो थे लेकिन सामने वाली टीम ने इस साल चेज़ काफी अच्छा किया था तो मुकाबला शानदार होना ही था| जिसकी सबको उम्मीद नहीं थी इस रन चेज़ में वो काम हो गया|
डैनिएल सैम्स!! आज के मुकाबले का हीरो!! हारा हुआ मुकाबला मुंबई को जिता दिया| महज़ 9 रन बोर्ड पर डिफेंड करना था जिसे सफलतापूर्वक डिफेंड किया और सिर्फ तीन रन देते हुए अपनी टीम को 5 रनों से जिता दिया| मेरी नज़र में ये मुकाबला मुंबई ने जीता नहीं बल्कि गुजरात के मुंह से छीन लिया| ऐसा कारनामा अकसर गुजरात की टीम करती आ रही थी कि सामने वाले से जीत छीन ले लेकिन आज यही उनके साथ हो गया|
19.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ मुंबई ने गुजरात को 5 रनों से शिकस्त दी!! हार के मुंह से जीत मुंबई पलटन ने छीन ली| ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली गई धीमी गति की फुलटॉस गेंद| बल्लेबाज़ ने बल्ला घुमाया लेकिन बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हो सका| धीमी गति से यहाँ पर चकमा खा गए मिलर| बॉल कीपर की ओर एक टप्पा खाकर गई जहाँ से एक भी रन नहीं मिल सका| मुंबई ने मैच को अपने नाम कर लिया| कप्तान रोहित शर्मा के साथ सभी खिलाड़ियों ने जश्न मनाया|
19.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! ओह!! ये मुकाबला अब और भी रोमांचक हो गया| काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| गुजरात को जीत के लिए 1 गेंद पर 6 रन चाहिए|
19.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल लगाने का प्रयास किया| गेंद बल्ले के स्टिकर के पास लगकर मिड ऑन की ओर हवा में गई| गेंदबाज़ उल्टा भागकर कैच पकड़ने गए| बॉल उनके हाथ में नहीं आई ज़मीन पर जा गिरी| बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिए| अब 2 गेंदों पर 6 रनों की दरकार|
राशिद खान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
19.3 ओवर (1 रन) आउट!!! रन आउट!! मुकाबला फिर से टर्न लेता हुआ!! अब 3 गेंदों पर 7 रनों की दरकार| दूसरा रन लेने के चक्कर में राहुल तेवतिया रन आउट हो गए| शरीर पर डाली गई धीमी गति की गेंद को पुल किया| मिड विकेट से पहला रन तेज़ी से लिया| दूसरे की मांग और उसी दौरान कीपर के पास थ्रो आया जहाँ से किशन ने सही समय पर बेल्स उड़ाई| बिग स्क्रीन पर देखने के बाद पता चला कि बल्लेबाज़ क्रीज़ से थोड़ा सा बाहर रह गए इस वजह से ये रन आउट दिया गया|
19.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद बल्ले पर नहीं आई कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका| गुजरात को अब जीत के लिए 4 गेंदों पर 8 रन चाहिए|
19.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेला| एक रन मिल गया| गुजरात को अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 8 रन चाहिए|
18.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर मिलर ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला| गुजरात को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 9 रन चाहिए|
18.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! ये मैच बन गया यहाँ पर!! करारा पुल शॉर्ट और आधा दर्जन रन बटोर लिया| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| गुजरात को जीत के लिए अब 7 गेंद पर 10 रन चाहिए|
18.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर तेवतिया ने पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया| गुजरात को जीत के लिए अब 8 गेंद पर 16 रन चाहिए|
18.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को मिलर ने खेला| एक रन मिल गया|
18.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.1 ओवर (2 रन) नॉट आउट!!! शानदार रनिंग विकटों के बीच करते हुए दोनों बल्लेबाज़ यहाँ पर!! लो फुलटॉस गेंद को मिलर ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| पहला रन तेज़ी से पूरा करने के बाद दूसरे के लिए भागे| फील्डर ने गेंद को बुमराह के हाथ में दिया| जिसके बाद उन्होंने गेंद को स्टंप्स पर लगाया लेकिन तबतक तेवतिया दूसरा रन पूरा करते हुए क्रीज़ के अंदर घुस चुके थे| रन आउट की अपील के बाद जब इसे बिग स्क्रीन पर देखा गया तो पाया गया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर घुस गए थे|
17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| अब 12 गेंदों पर 20 रनों की दरकार है|
17.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
राहुल तेवतिया अब क्रीज़ पर मुकाबले को समाप्त करने के इरादे से आये हैं| 14 गेंद 22 रनों की दरकार...
17.4 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!!! मुंबई के हाथ लगी बड़ी सफ़लता!! हार्दिक पंड्या 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| मिलर ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद ऑफ स्टंप्स को मिस करती हुई एक टप्पा खाकर कीपर की ओर गई| हार्दिक सामने से रन लेने भागे| ईशान किशन ने तेज़ी से आगे की ओर भागकर गेंद को पकड़ा और स्टंप्स पर थ्रो कर दिया| अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि बॉल स्टंप्स पर जब लगी तो हार्दिक क्रीज़ के अंदर नहीं पहुँच पाए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 156/4 गुजरात, जीत के लिए 14 गेंदों पर 22 रनों की दरकार|
17.3 ओवर (2 रन) लो फुलटॉस गेंद को मिलर ने लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से दो रन ले लिया|
17.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
17.1 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
16.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया| गुजरात को जीत के लिए 18 गेंद पर 29 रन चाहिए|
16.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर मिलर ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया|
16.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ डेविड मिलर ने अपना खाता खोला!! अंदरूनी किनारा लगने के बाद भी बाल बाल बचे बल्लेबाज़| एक भाग्यशाली चौका फाइन लेग की दिशा से आता हुआ|
16.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
16.2 ओवर (1 रन) इस बार जड़ की गेंद को मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
16.1 ओवर (4 रन) चौका! मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को ड्राइव किया| मिड ऑफ़ फील्डर अंदर थे इस वजह से एक आसान सा गैप हासिल हो गया|
टाइम आउट का समय!! यानी ढाई मिनट का ब्रेक जहाँ से दोनों ही टीम रणनीति बनाती हुई नज़र आएगी| गुजरात को यहाँ से 24 गेंदों पर 40 रनों की दरकार है| जसप्रीत बुमराह के दो ओवर बचे हैं जो इस मुकाबले के नतीजे में फर्क पैदा कर देगा|
15.6 ओवर (0 रन) आउट!!! हिट विकेट!! गुजरात को लगा बड़ा झटका यहाँ पर!! कीरोन पोलार्ड के हाथ लगी पहली विकेट| साई सुदर्शन 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| धीमी गति की बाउंसर गेंद डाली गई| बल्लेबाज़ ने पूरे पॉवर से बल्ला घुमाया| गेंद टप्पा खाकर बल्लेबाज़ को बीट करती हुई कीपर की ओर गई| बल्लेबाज़ ने इतनी तेज़ी से बल्ला चलाया कि एक हाथ से बैट छूट गया और सीधा स्टंप्स को जा लगा| निराश दिखाई दिए बल्लेबाज़ साई यहाँ पर और पवेलियन लौट गए| 138/3 गुजरात|
15.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर हार्दिक ने फाइन लेग की ओर पुल लगकर सिंगल निकाला|
15.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
15.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
15.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए साई ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
15.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ मुंबई ने गुजरात को एक रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात सुपर शनिवार के डबल हेडर मुकाबलों के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...