विज्ञापन

GT vs MI: साई सुदर्शन का यह कारनामा सुपर से ऊपर है, फिदा हो गया सोशल मीडिया

Sai Sudharsan's super record: साई सुदर्शन के औसत की चर्चा कम भी नहीं पड़ी थी कि इस लेफ्टी के एक और सुपर रिकॉर्ड ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया

GT vs MI: साई  सुदर्शन का यह कारनामा सुपर से ऊपर है, फिदा हो गया सोशल मीडिया
Indian Premier League 2025: दो राय नहीं कि साई सुदर्शन भारतीय क्रिकेट में कई सितारों को फीका कर देंगे
नई दिल्ली:

Sai Sudharsan super record: हालिया समय में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) से एक से बढ़कर एक भारतीय खिलाड़ी सामने आया है, लेकिन इसमें तमिलनाडु के 23 साल के साई सुदर्शन वेरी-वेरी स्पेशल हैं. मेगा इवेंट की पिछली 6 पारियों को मिलाकर इस लेफ्टी बल्लेबाज का 79 का औसत पहले से ही पंडितों और फैंस के बीच चर्चा का विषय बना ही हुआ है, तो इसी बीच साई के एक और  सुपर से ऊपर आंकड़े ने जोरदार आवाज के साथ दस्तक दी है. कारनामा यह है कि आईपीएल के चार सीजन के 27 मैचो में वह सिर्फ एक ही बार सिंगल डिजिट (0-9) के बीच आउउट हुए हैं. वहीं, साल 2023 से लेकर अभी तक खेली 22 पारियों में साई सुदर्शन ने  52.5 के औसत और 145 के स्ट्राइक-रेट से एक हजार रन बना दिए हैं. इस आंकड़े पर पूर्व दिग्गज ही नहीं, बल्कि मीडिया से लेकर तमाम फैंस एकदम फिदा हैं. 

जब फैंस की सोच ऐसी बननी लगे, तो फिर सेलेक्टर खिलाड़ी विशेष को ज्यादा दिन दूर नहीं रख सकते

इस दौर में बढ़िया प्रदर्शन करने वाला कोई भी खिलाड़ी छिपा नहीं रह सकता

जब कोई खिलाड़ी ऐसा करता है, तो फिर नए मानक तय होते हैं. और सुदर्शन टी20 में कुछ ऐसा ही कर रहे हैं

प्रदर्शन में नियमितता को सभी सराह रहे हैं. और सराहना मिलनी भी चाहिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: