विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2023

Rinku Singh के बल्ले की बमबारी में बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड, कौन बल्लेबाज तोड़ पाएगा यह चैलेंज

Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders: रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बल्ले से जो बमबारी की, उसने रिकॉर्ड के मामले में भी आईपीएल में इतिहास रच दिया.

Rinku Singh के बल्ले की बमबारी में बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड, कौन बल्लेबाज तोड़ पाएगा यह चैलेंज
Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders: रिंकू सिंह की बल्ले से बमबारी में कुछ मेगा रिकॉर्ड भी बल्ले से निकले, जिन्हें तोड़ना बहुत ही बड़ा चैलेंज बना रहेगा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिंकू के बल्ले का धमाल, गुजरात हुआ कंगाल
रिंकू के लगातार 5 छक्कों की दुनिया भर में गूंज
बल्ले की मार, निकले कई रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को डबल हेडर" के तहत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और केकेआर (GT vs KKR) के बीच खेले गए सुपर से ऊपर मुकाबले में केकेआर के रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बल्ले से जैसी बमबारी की, उससे गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के तो परखच्चे तो उड़ ही गए, तो वहीं इसने करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को रोमांच से तर कर दिया. रिंकू ने 29 गेंदों पर 1 चौके और 6 छक्कों से जैसी बमबारी की, वह सोशल मीडिया पर जोर-शोर से वारयल हो रह है. फैंस अभिभूत हैं और 28 साल के बल्लेबाज के कारनामे ने खेल के दिग्गजों का दिल जीत लिया है. बहरहाल, रिंकू के बल्ले से पांच लगातार छक्के रूपी बम फूटे, तो इसी के साथ ही इस लेफ्टी बल्लेबाज के बल्ले से वे 5 रिकॉर्ड बह निकले, जिन्हें भविष्य में तौड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही बड़ी चुनौती बना रहेगा. 

SPECIAL STORIES:

6, 6, 6, 6, 6, और जो चमत्कार रिंकू सिंह ने किया, वह आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं हुआ

VIDEO देखें: रिंकू सिंह की 130 सेकेंड की सबसे बड़ी सुनामी, पेसर यश दयाल से हुयी यह बड़ी गलती

* लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी के आखिरी और 20वें ओवर में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

* लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी के 20वें ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ने का रिकॉर्ड 

* लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी के आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा बने 31 रन का रिकॉर्ड

* रिंकू सिंह ने लगातार 7 गेंदों पर 40 रन बनाए. यह आईपीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा बना गया रिकॉर्ड है.

* एक वेबसाइट के अनुसार जब रिंकू को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने तो केकेआर के जीत के आसार 99.96 प्रतिशत था. ऐसे में यह भी अपने आप में रोचक बात है कि इस स्थिति से कब कोई बल्लेबाज अपनी टीम को भविष्य में मैच जिताएगी. 

कुल मिलाकर रिंकू सिंह की बमबारी में ये पांच बड़े पहलू या वे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही बड़ा चैलेंज बना रहेगा. 

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...

VIDEO: बाकी खबरें देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल SUBSCRIBE करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com