
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) धीरे-धीरे पूर्ण फिटनेस हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, अभी भी इस पर काफी काम किया जाना बाकी है. पिछले दिनों ऋषभ ने मैच खेला था, लेकिन अभी भी वजह काफी वजनी दिख रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि वह कड़ी मेहनत करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. सोमवार को पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो से अपनी हालिया फिटनेस और खासकर मनोदशा के बारे में जानकारी अपने चाहने वालों को दी. इस वीडियो में पंत साइक्लिंग करते दिखाई पड़ रहे हैं. पंत ने यह वीडियो, "ग्रिप..ट्विस्ट और पैडल" ..गुद वाइब्स ओनली" के नाम से पोस्ट किया.
Grip. Twist. Paddle.
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 28, 2023
Good vibes only. #RP17 pic.twitter.com/fH4JyycTen
BCCI ने पिछले महीने ही खिलाड़ियों की रिकवरी को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया था. बोर्ड ने इस बारे में पंत, बुमराह, राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस के बारे में जानकारी दी थी. तब से लेकर अब तक चोट से उबरने के लिए खिलाड़ियों ने खासा काम किया है. राहुल और अय्यर ने बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है. ये मैच भी खेल रहे हैं. साथ ही उन्हें अलग-अलग एक्सरसाइज कराई जा रही हैं, लेकिन पंत का मामला अलग है, तो इस विकेटकीपर अलग तरीके से काम कराया जा रहा है.फैंस ने भी पंत के वीडियो पर अच्छी खासी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
इन भाई साहब ने गजब तरीके से प्रोत्साहित किया है
घायल परिंदा है तू
— Sports With Bros (@brosswb) August 28, 2023
दिखला दे जिंदा है तू
बाक़ी है तुझमें हौसला
तेरे जूनून के आगे
अम्बर पनाहे मांगे
कर डाले तू जो फैसला
रूठी तकदीरें तो क्या टूटी शमशीरें तो
क्या टूटी शमशीरें से ही हो..
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
रे बंदेया हर मैदान फ़तेह
comeback…
फैंस लगातार उनकी हौसलाअफजायी कर रहे हैं
Comeback Strong Champ #RP17
— Mukund kumar Jha 🇮🇳 (@iammukundkumar) August 28, 2023
यह देखें
Get well soon Pant. World Cricket is missing you!
— bdcrictime.com (@BDCricTime) August 28, 2023
ये चाहने वाले ही हैं, जो आदमी को क्या से क्या बना देते हैं
Great to see you training so hard Spiderman...u hv spent a long time on the sidelines already. pic.twitter.com/L3Nya8M4Gn
— Pathik Joshi(@pathikj80) August 28, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं