
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) के पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) ने कहा है कि पाकिस्तान में अगर सबसे खराब चीज है तो वो है स्वतंत्रता की कमी और सुरक्षा. जिम्बाब्वे (Zimbabwe cricket team) के पूर्व बल्लेबाज फ्लावर 2014 से पाकिस्तान टीम के साथ थे. पिछले सप्ताह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें हटा दिया. एक बेवसाइट को दिए गए इंटरव्यू में फ्लावर ने कहा. 'सुरक्षा और स्वतंत्रता की कमी पाकिस्तान में सबसे खराब है.' उन्होंने कहा, 'पूर्व खिलाड़ियों का दोगलापन और पत्रकारों, टीवी चैनल्स तथा पीसीबी के अंदर होने वाली घिनौनी राजनीति से स्थिति खराब होती है. मैं निश्चित तौर पर इन सभी को दोबारा याद नहीं करूंगा.'
Tv anchors have become the selection committee. Grant Flower is absolutely bang on. Faisal iqbal asked for the media support when he applied for a coaching job. A prime example. pic.twitter.com/gNTXNaiAxs
— Umair Ikram (@umair_ikram1) August 16, 2019
स्टीव स्मिथ की 'मनोरंजक' बल्लेबाजी से खुश हुई इंग्लैंड की यह महिला क्रिकेटर, देखें VIDEO
48 साल के फ्लावर (Grant Flower) ने कहा कि पाकिस्तान में उन्होंने जितने भी बल्लेबाजों को ट्रेनिंग दी उनमें से बाबर आजम (Babar Azam) सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा, 'वह शायद मेरे द्वारा ट्रेनिंग दिए गए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. निश्चित तौर पर वह पाकिस्तान में तो मेरे द्वारा प्रशिक्षित किए गए बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ हैं.' फ्लावर ने कहा है कि भारत को फाइनल में हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 का खिताब जीतना उनकी पाकिस्तान के साथ सबसे बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने साथ ही पाकिस्तान के प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी हैं.
Grant Flower on Babar Azam "He's probably the best bloke I have ever coached – certainly the best Pakistani I've ever coached."#CRICKET pic.twitter.com/GvmVz2R69S
— Muhammad Noman (@Nomancricket29) August 16, 2019
टेस्ट सीरीज से पहले विंडीज बल्लेबाजों को कोचिंग देंगे ब्रायन लारा और रामनरेश सरवन
उन्होंने कहा, 'मैं उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. अपने खिलाड़ियों में विश्वास रखिए और उनके साथ खड़े रहिए. सकारात्मक चीजों की तरफ देखें और नकारात्मक चीजों को दूर रखें.' उन्होंने कहा, 'जब क्रिस और लुईस खेलते हैं तो आप जानते हैं कि उन्हें दुनिया के दो सबसे खतरनाक खिलाड़ियों के रूप में क्यों दर्जा दिया गया है. खासकर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में. हमने हर चीज की सचमुच कोशिश की और हर गेंद को फेंका लेकिन वे पूरी तरह से क्रूर थे. उन दोनों की जबरदस्त बल्लेबाजी थी.'
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं