विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2022

ग्रीम स्मिथ ने कहा रोहित शर्मा IPL में दबाव महसूस कर रहे हैं, बतायी खास वजह

मौजूदा सत्र में फ्रेंचाइजी के लिए रोहित बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तानों में से एक स्मिथ हैरान है कि क्या सभी प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम की अगुआई करने का इससे कुछ लेना देना है. रोहित चार मैच में 20 की औसत से सिर्फ 80 रन बना पाए हैं.

ग्रीम स्मिथ ने कहा रोहित शर्मा IPL में दबाव महसूस कर रहे हैं, बतायी खास वजह
मुंबई अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का मानना है कि सभी प्रारूपों में भारतीय टीम की अगुआई करने का मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर ‘मानसिक तनाव' पड़ रहा है. रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल खिताब जीतने वाली रोहित की अगुआई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम को आईपीएल 15 में पहली जीत का इंतजार है और टीम अपने शुरुआती चारों मुकाबले गंवा चुकी है.

यह पढ़ें- IPL 2022, MI vs PBKS Live Score: पंजाब की तेज शुरुआत, मयंक और धवन क्रीज पर

रोहित की अगुआई में इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला जीती. भारत ने टेस्ट श्रृंखला में भी श्रीलंका को हराया. स्मिथ के हवाले से ‘क्रिकेट.कॉम' ने कहा, ‘‘भारत की सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनने के बाद यह पहला टूर्नामेंट है जिसमें वह मुंबई इंडियन्स की कप्तानी कर रहा है. क्या इस मानसिक तनाव का खामियाजा आईपीएल में भुगतना पड़ रहा है. इस बारे में विचार किया जाना चाहिए.'' रोहित को फरवरी में भारत का पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान नियुक्त किया और उनकी पहली श्रृंखला मार्च में श्रीलंका के खिलाफ थी.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा को अब MI की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, बुमराह नहीं इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान- संजय मांजरेकर

मौजूदा सत्र में फ्रेंचाइजी के लिए रोहित बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तानों में से एक स्मिथ हैरान है कि क्या सभी प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम की अगुआई करने का इससे कुछ लेना देना है. रोहित चार मैच में 20 की औसत से सिर्फ 80 रन बना पाए हैं.

स्मिथ ने कहा कि अगर रोहित बल्ले से लय हासिल करते हैं तो मुंबई इंडियन्स के लिए चीजें आसान हो जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘‘वह इतना महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. अगर आप टीम को देखें तो रोहित शानदार खिलाड़ी है जो अब तक फॉर्म हासिल नहीं कर पाया है. स्मिथ ने कहा, ‘‘आपके पास इशान किशन है, सूर्यकुमार यादव कुछ मैच के लिए चोटिल थे. वह अब आ गए हैं और अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. इसके बाद मैच को फिनिश करने की क्षमता रखने वाले कीरोन पोलार्ड हैं. आपके पास डेवाल्ड ब्रेविस है लेकिन वह युवा खिलाड़ी है. बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है.'' स्मिथ ने कहा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई की टीम को वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर फाबियन एलेन को टीम में शामिल करना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: