विज्ञापन
This Article is From May 29, 2013

बीसीसीआई अध्यक्ष को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए : खेल मंत्रालय

नई दिल्ली: एन श्रीनिवासन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है और आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में जांच पूरी होने तक बीसीसीआई अध्यक्ष से इस्तीफा मांगने वालों की सूची में आज खेल मंत्रालय का नाम भी जुड़ गया। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला, बोर्ड उपाध्यक्ष अरुण जेटली और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे वरिष्ठ बोर्ड अधिकारियों के श्रीनिवासन से दूर रहने की मांग करने के बाद मंत्रालय ने भी उन्हें बाहर करने की मांग की है।

खेलमंत्री जीतेन्द्र सिंह ने कहा है कि श्रीनिवासन को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

खेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, बीसीसीआई मैच और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों की जांच कर रहा है। जांच में हितों का टकराव है इसलिए बीसीसीआई अध्यक्ष को जांच का नतीजा सामने आने तक नैतिक कारणों से इस्तीफा देना चाहिए। श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन को पुलिस ने सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बीसीसीआई की तीन सदस्यीय जांच समिति मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों तथा इस फ्रेंचाइजी और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही है।

कर्नाटक और मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश न्यायमूर्ति टी जयराम चाउता, मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश न्यायमूर्ति आर बालासुब्रहमण्यम और बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले आयोग के सदस्य होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जितेन्द्र सिंह, एन श्रीनिवासन, स्पॉट फिक्सिंग, Jitendra Singh, N Srinivasan, Spot Fixing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com