मुंबई:
भारत और इंग्लैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में क्रिकेट प्रेमी खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मुंबई क्रिकेट संघ के अनुसार, अभी तक 30 लाख रुपये के टिकट बिक चुके हैं। एमसीए उपाध्यक्ष विनोद देशपांडे ने कहा, हमें पहले तीन दिन 25 हजार दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है, क्योंकि दो दिन का खेल सप्ताहांत में होगा। हम दर्शकों के उत्साह से खुश हैं। हमने आम जनता के लिए लगभग 13 हजार टिकट रखे हुए हैं।
देशपांडे के अनुसार, सबसे कम कीमत का टिकट 50 रुपये का है जबकि सबसे सस्ता सीजन टिकट 150 रुपये का है। ये दोनों टिकट सुनील गावस्कर स्टैंड (निचला टियर) के हैं। इसके ऊपरी टियर और अन्य स्टैंड के दैनिक टिकट की कीमत 150 रुपये और सीजन टिकट (पांच दिन के लिये) 600 रुपये का है। वानखेड़े में 23वां टेस्ट मैच खेला जाएगा और सचिन तेंदुलकर का यह संभवत: अपने घरेलू मैदान पर आखिरी टेस्ट होगा।
देशपांडे के अनुसार, सबसे कम कीमत का टिकट 50 रुपये का है जबकि सबसे सस्ता सीजन टिकट 150 रुपये का है। ये दोनों टिकट सुनील गावस्कर स्टैंड (निचला टियर) के हैं। इसके ऊपरी टियर और अन्य स्टैंड के दैनिक टिकट की कीमत 150 रुपये और सीजन टिकट (पांच दिन के लिये) 600 रुपये का है। वानखेड़े में 23वां टेस्ट मैच खेला जाएगा और सचिन तेंदुलकर का यह संभवत: अपने घरेलू मैदान पर आखिरी टेस्ट होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं