विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

ग्‍लेन मैक्सवेल को मेंटॉर की जरूरत, मैं नहीं चाहता मेरे खिलाड़ी विवाद में फंसें : डीन जोंस

ग्‍लेन मैक्सवेल को मेंटॉर की जरूरत, मैं नहीं चाहता मेरे खिलाड़ी विवाद में फंसें : डीन जोंस
ग्‍लेन मैक्‍सवेल (फाइल फोटो)
सिडनी: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस का मानना है कि टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को मेंटॉर की जरूरत है ताकि वह इस बात का सही चुनाव कर सकें कि उन्हें क्या कहना चाहिए और कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए.

अपनी टीम के साथी मैथ्यू वेड पर गलत टिप्पणी करने के बाद टीम के कोच डैरेन लैहमन और कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मैक्सवेल की आलोचना की थी.मैक्सवेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में टीम में शामिल नहीं किया गया था. जोंस ने कहा है कि मैक्सवेल का मौजूदा संघर्ष बताता है कि उन्हें सही मार्गदर्शन करने वाले की जरूरत है.

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने जोंस के हवाले से लिखा है, 'मेरा मानना है कि उन्हें मेंटॉर की जरूरत है. मैं नहीं चाहता कि मेरे खिलाड़ी किसी विवाद में फंसें. मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी वह कह सकें जो कहना चाहते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि जो उन्होंने कहा वह उसके लिए सही समय था." मैक्सवेल ने वेड के बारे में कहा था कि विक्टोरिया के कप्तान के बाद बल्लेबाजी करना उनके लिए (मैक्‍सवेल के लिए) मुश्किल होता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीन जोंस, ऑस्‍ट्रेलिया, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मेंटॉर, मैथ्‍यू वेड, Dean Jones, Australia, Glenn Maxwell, Mentor, Matthew Wade
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com