क्रिस गेल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
वेस्ट इंडीज़ के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल दोबारा बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेग्रेड के लिए खेलेंगे। पिछले सीज़न में एक महिला पत्रकार पर कमेंट करने के लिए गेल को लीग के आयोजक से लेकर मीडिया तक को जवाब देना पड़ा था। 36 साल के गेल ने पत्रकार मेल मैकलॉधलिन को डेट के लिए पूछते हुए डोन्ट बलश बेबी कहा था।
जीतने के लिए टीम बनते हैं सकर
मेलबर्न रेनेग्रेड के कोच डेविड सकर (David Saker) ने कहा, 'हमें मालूम है गेल गलत थे, लेकिन हम टीम बनाते हैं जीतने के लिए और उसके आगे मैं नहीं देखता।' इंग्लैंड के कोच रह चुके सकार ने कहा कि गेल पर फाइनल लग चुका है और उसके बाद जो हुआ वह लोग जानबूझकर बात को हवा देने जैसा था। गेल ने अपने बर्ताव के लिए बाद में माफी भी मांग ली थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रुख साफ किया
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष जेम्स सदरलैंड ने गेल के खेलने पर लग रहे कयास को शांत कर दिया था। सदरलैंड ने कहा था कि गेल पर बिग बैश लीग में खेलने पर कोई पाबंदी नहीं है। अगर कोई टीम उन्हें साइन करती है तो इसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कुछ नहीं कर सकती। गेल ने बिग बैश में 12 गेंद पर अर्द्धशतक बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी और टूर्नामेंट के 8 मैचों में 260 रन बनाए।
जीतने के लिए टीम बनते हैं सकर
मेलबर्न रेनेग्रेड के कोच डेविड सकर (David Saker) ने कहा, 'हमें मालूम है गेल गलत थे, लेकिन हम टीम बनाते हैं जीतने के लिए और उसके आगे मैं नहीं देखता।' इंग्लैंड के कोच रह चुके सकार ने कहा कि गेल पर फाइनल लग चुका है और उसके बाद जो हुआ वह लोग जानबूझकर बात को हवा देने जैसा था। गेल ने अपने बर्ताव के लिए बाद में माफी भी मांग ली थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रुख साफ किया
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष जेम्स सदरलैंड ने गेल के खेलने पर लग रहे कयास को शांत कर दिया था। सदरलैंड ने कहा था कि गेल पर बिग बैश लीग में खेलने पर कोई पाबंदी नहीं है। अगर कोई टीम उन्हें साइन करती है तो इसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कुछ नहीं कर सकती। गेल ने बिग बैश में 12 गेंद पर अर्द्धशतक बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी और टूर्नामेंट के 8 मैचों में 260 रन बनाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिस गेल, वेस्ट इंडीज, बिग बैश लीग में वापसी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, West Indies, Big Bash League, Criss Gayle, Cricket Australia