गेल के रिकॉर्ड शतक से BPL चैंपियन बना रंगपुर राइडर्स

गेल ने टी-20 मैचों में अपना 20वां शतक लगाया. उन्होंने 69 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और रिकॉर्ड 18 छक्के लगाए.

गेल के रिकॉर्ड शतक से BPL चैंपियन बना रंगपुर राइडर्स

क्रिस गेल ने रिकॉर्ड 146 रन की पारी खेली.

ढाका:

क्रिस गेल की 146 रन की रिकॉर्ड पारी से रंगपुर राइडर्स ने ढाका डायनामाइट्स को 57 रन से हराकर पहली बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) का खिताब जीता. गेल ने टी-20 मैचों में अपना 20वां शतक लगाया. उन्होंने 69 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और रिकॉर्ड 18 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें : क्रिस गेल के 'लैला डांस' ने मचाई धूम, जानिए किसने स्वीकारा उनका चैलेंज
 


VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा 


वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान ब्रैंडन मैकुलम (नाबाद 51) के साथ दूसरे विकेट के लिए 201 रन की अटूट साझेदारी की. इससे रंगपुर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर एक विकेट पर 206 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में ढाका डायनामाइट्स की टीम 9 विकेट पर 149 रन ही बना पाई. उसकी तरफ से जहुरूल इस्लाम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. रंगपुर की तरफ से सोहाग गाजी, इसुरू उदाना और नजमुल इस्लाम ने दो-दो विकेट चटकाए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com