क्रिस गेल ने रिकॉर्ड 146 रन की पारी खेली.
ढाका:
क्रिस गेल की 146 रन की रिकॉर्ड पारी से रंगपुर राइडर्स ने ढाका डायनामाइट्स को 57 रन से हराकर पहली बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) का खिताब जीता. गेल ने टी-20 मैचों में अपना 20वां शतक लगाया. उन्होंने 69 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और रिकॉर्ड 18 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें : क्रिस गेल के 'लैला डांस' ने मचाई धूम, जानिए किसने स्वीकारा उनका चैलेंज
VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान ब्रैंडन मैकुलम (नाबाद 51) के साथ दूसरे विकेट के लिए 201 रन की अटूट साझेदारी की. इससे रंगपुर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर एक विकेट पर 206 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में ढाका डायनामाइट्स की टीम 9 विकेट पर 149 रन ही बना पाई. उसकी तरफ से जहुरूल इस्लाम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. रंगपुर की तरफ से सोहाग गाजी, इसुरू उदाना और नजमुल इस्लाम ने दो-दो विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें : क्रिस गेल के 'लैला डांस' ने मचाई धूम, जानिए किसने स्वीकारा उनका चैलेंज
Last over. Gayle #BPL2017Final pic.twitter.com/PKNRBE33N2
— Raasu (@Mr_idiott) December 12, 2017
VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान ब्रैंडन मैकुलम (नाबाद 51) के साथ दूसरे विकेट के लिए 201 रन की अटूट साझेदारी की. इससे रंगपुर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर एक विकेट पर 206 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में ढाका डायनामाइट्स की टीम 9 विकेट पर 149 रन ही बना पाई. उसकी तरफ से जहुरूल इस्लाम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. रंगपुर की तरफ से सोहाग गाजी, इसुरू उदाना और नजमुल इस्लाम ने दो-दो विकेट चटकाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं