
वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 394 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में वेस्ट इंडीज की टीम नाकाम रही। शुरुआती झटकों से टीम ऐसी लड़खड़ाई की आखिर तक उबर नहीं सकी। हालांकि इस दौरान क्रिस गेल ने कुछ तूफानी शॉट्स जरूर खेले, लेकिन वो उनकी टीम के कोई काम नहीं आए।
क्रिस गेल ने महज 33 गेंदों पर 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 61 रन ठोक दिए। गेल के 61 में 56 रन बाउंड्री से निकले। इन आठ छक्कों के साथ ही गेल ने वर्ल्ड कप 2015 के दौरान अपने छक्कों की संख्या 26 तक पहुंचा दी। ये किसी एक वर्ल्ड कप में किसी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है।
हालांकि इसी वर्ल्ड कप में एबी डिविलियर्स के सामने मौका है कि वे गेल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दें। डिविलियर्स ने अब तक 20 छक्के लगाए हैं और सेमीफाइनल और सेमीफाइनल जीतने की सूरत में फाइनल में उनके सामने मौका होगा कि वे गेल के छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दें।
इतना ही नहीं वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के अब क्रिस गेल के नाम हो चुके हैं। उनके नाम कुल मिलाकर 37 छक्के हैं, जबकि 36 छक्कों के साथ एबी डिविलियर्स ठीक उनके पीछे हैं और वे गेल के रिकॉर्ड को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपने नाम कर सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं