विज्ञापन
This Article is From May 10, 2013

पुणे वॉरियर्स के खिलाफ टीम के हर खिलाड़ी ने पेशेवर रुख दिखाया : गंभीर

पुणे: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ गुरुवार को मिली जीत में उनकी टीम के हर एक सदस्य ने पेशेवर रुख दिखाया।

नाइट राइडर्स ने सुब्रत राय सहारा स्टेडियम में पुणे वॉरियर्स पर 46 रनों से जीत हासिल की। गंभीर ने इस मैच में 50 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।

गंभीर ने मैच के बाद कहा, हर कोई पेशेवर बनकर खेला। सबने समझदारी दिखाई। गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक काम किया।

गंभीर ने कहा कि अब उनकी टीम मैच दर मैच रणनीति पर चल रही है। बकौल कप्तान, अब हम मैच दर मैच रणनीति पर चल रहे हैं। हमें गुणवत्ता वाली क्रिकेट खेलनी है, क्योंकि हमारे पास कई स्तरीय खिलाड़ी हैं।

नाइट राइडर्स 10 अंकों के साथ नौ टीमों की तालिका में सातवें क्रम पर हैं जबकि वॉरियर्स सबसे निचले क्रम पर हैं। ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, कोलकाता नाइट राइडर्स, आईपीएल, आईपीएल-6, Gautam Gambhir, IPL6, Kolkata Knight Riders
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com