
Gautam Gambhir on Champions Trophy Final: भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhr on Indian team) ने कहा कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत के रिकॉर्ड के साथ प्रवेश करने के बावजूद अभी भी "परफेक्ट गेम" की तलाश में है और उन्हें उम्मीद है कि रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में यह मिल जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा, "देखिए, इंटरनेशनल गेम में आपको लगातार सुधार करना होता है. आप यह नहीं कहते कि आपने सभी बॉक्स में टिक कर दिए हैं. हमने अभी भी एक परफेक्ट गेम नहीं खेला है. मैं प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होऊंगा." गंभीर ने आगे कहा, "मैं उस तरह का व्यक्ति हूं, जो प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होता..हम सुधार करते रहना चाहते हैं, हम विनम्र रहना चाहते हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर निर्दयी भी बनना चाहते हैं. यह कुछ उस तरह की संस्कृति है, जिसे हम ड्रेसिंग रूम में बनाना चाहते हैं और बिल्कुल ईमानदार बनना चाहते हैं. इसलिए उम्मीद है कि हम एक और अच्छा मैच खेल सकते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं."
इसके अलावा एक ही वेन्यू पर खेलने वाले सवाल को लेकर गंभीर ने अपनी राय दी. कोच गौतम गंभीर ऐसे आरोपों से जरूर चिढ़े हुए दिखे और उन्होंने सीधे पूछे बिना भी ऐसी बातों को जोर देकर नकार दिया. गंभीर से पूछा गया कि क्या भारत को दुबई की परिस्थितियों के बारे में पता था, जब उन्होंने अपने 15-सदस्यीय दल में पांच स्पिनरों को चुना। हालांकि इनमें से तीन ऑलराउंडर हैं. गंभीर ने जवाब में "हमेशा शिकायत करने वालों" पर निशाना साधा.
गंभीर ने कहा, "देखिए, सबसे पहले, यह हमारे लिए उतना ही सामान्य मैदान है, जितना किसी और टीम के लिए। हमने यहां नहीं खेला है. मुझे याद नहीं कि हमने आखिरी बार यहां कब खेला था. और सच कहूं तो हमने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई थी. योजना यह थी कि अगर आप 15 खिलाड़ियों की टीम में दो मुख्य स्पिनर चुनते हैं, तो चाहे हम पाकिस्तान में या कहीं भी खेलते, हम दो मुख्य स्पिनर ही चुनते क्योंकि यह उपमहाद्वीप में होने वाली एक प्रतियोगिता थी.
"इसलिए ऐसा नहीं है कि हम स्पिनरों का जाल बिछाना चाहते थे. अगर आप देखें तो हमने पहले दो मैचों में सिर्फ एक मुख्य स्पिनर को खेलाया. हमने इस मैच और पिछले मैच में दो मुख्य स्पिनर खेलाए। जहां तक 'अनुचित फ़ायदे' की बात है और इसके बारे में बहुत बहस हो रही है तो कैसा अनुचित फ़ायदा? हमने यहां एक दिन भी अभ्यास नहीं किया है, हम आईसीसी अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं. वहां और यहां की परिस्थितियां बिल्कुल अलग हैं। कुछ लोग सिर्फ हमेशा शिकायत करते रहते हैं यार, उन्हें समझदार होना चाहिए। मुझे लगता है कि ऐसा कुछ नहीं था कि हमें कोई अनुचित फायदा मिला हो."
यह कहना सही होगा कि हारे हुए कप्तान स्टीव स्मिथ उन शिकायत करने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने मैच से पहले भारत के किसी भी फायदे को कम करके आंका और बाद में भी जब उनसे इसके बारे में दोबारा पूछा गया तो उन्होंने कहा, "देखिए, मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता। मुझे लगता है कि यह जैसा है, वैसा ही है। भारत ने यहां वाकई अच्छा क्रिकेट खेला. उनके पास जिस तरह के स्पिनर और तेज गेंदबाज हैं, यह पिच उनकी शैली के अनुकूल है, उन्होंने अच्छा खेला और हमें हराया. वे जीत के हक़दार हैं."
एक अन्य सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, "आपने एक बहुत अच्छा शब्द इस्तेमाल किया कि हमने 'बिना किसी गलती के क्रिकेट' खेला. मुझे लगता है कि हां, हमने खेला, लेकिन हमें अभी एक और मैच खेलना है. हम जानते हैं कि हम एक अच्छी एकदिवसीय टीम हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने इस प्रतियोगिता में वास्तव में अच्छा खेला है. देश के लिए कुछ खास करने की भूख, प्रतिबद्धता और उत्सुकता हमेशा ड्रेसिंग रूम में रहती है.
"अंतर्राष्ट्रीय मैच में, आप सुधार करते रहना चाहते हैं, सुधार की हमेशा गुंजाइश होती है. बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण या गेंदबाजी में सुधार करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता है. हमने अभी तक एक भी परफेक्ट गेम नहीं खेला है और हमें अभी एक और मैच खेलना है. उम्मीद है कि हम एक परफेक्ट गेम खेल सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं