विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2016

घरेलू टेस्ट सीजन में गौतम गंभीर की भूमिका अहम होगी, विराट के फॉर्म की चिंता नहीं : संजय बांगड़

घरेलू टेस्ट सीजन में गौतम गंभीर की भूमिका अहम होगी, विराट के फॉर्म की चिंता नहीं : संजय बांगड़
कप्तान विराट कोहली के साथ गौतम गंभीर (फाइल फोटो)
इंदौर: केएल राहुल और शिखर धवन के चोटिल होने से गौतम गंभीर के फिर से टेस्ट मैच खेलने की संभावना प्रबल हो गई है और बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने भी गुरुवार को कहा कि दिल्ली का यह बल्लेबाज लंबे घरेलू सत्र में भारतीय टेस्ट टीम के लिए बेहद अहम साबित होगा. राहुल की चोट के कारण गंभीर की लगभग दो साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है. वह कोलकाता टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, लेकिन धवन वहां चोटिल हो गए और अब टीम के पास शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें उतारने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

बांगड़ ने कहा, ‘‘गौतम गंभीर महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. टीम से बाहर रहने के दौरान उन्होंने वास्तव में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी और राज्य की टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद जब उन्हें दलीप ट्राफी में मौका मिला, तो वे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और यह भी उन्होंने गुलाबी गेंद के खिलाफ बनाए, जबकि कुछ बल्लेबाजों को उससे खेलने में दिक्कत आ रही थी. उसने खुद को पूरी तरह से तैयार रखा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि केएल राहुल और शिखर धवन की चोट से यह सुनिश्चित हो गया है कि टीम में उनके लिये जगह है. उन्होंने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खुद को साबित किया है तथा हमने भारत में अभी जितने टेस्ट मैच खेलने हैं उसे देखते हुए वह शीर्ष क्रम में बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन जाता है.’’

भारत वर्तमान टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड, बांग्लदेश (एक टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा. बांगड़ ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में कप्तान विराट कोहली का रन नहीं बना पाना चिंता का विषय नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘उसने वेस्टइंडीज दौरे में बेहतरीन प्रदर्शन किया जहां उसने दोहरा शतक जमाया. यहां तक कि जमैका में भी उसने अच्छी बल्लेबाजी की थी जबकि त्रिनिदाद का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. यदि आप कोलकाता में उसकी पारी (45 रन) पर गौर करो तो यह मैच के लिहाज से महत्वपूर्ण रही. भारत चार विकेट पर 45 रन बनाकर (दूसरी पारी में) जूझ रहा था, जब उसने और रोहित शर्मा ने मिलकर टीम को उबारा.’’

बांगड़ ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर कई अवसरों पर जितने रन बनने चाहिए उतने नहीं बनते हैं लेकिन छोटे छोटे योगदान से भी मदद मिलती है. उसने यहीं किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह इन पारियों को बड़ी पारियों में तब्दील करने के लिये बेताब होगा.’’ बल्लेबाजी कोच ने कहा कि खुद पर विश्वास के कारण टीम मुश्किल परिस्थितियों में निबटने में सक्षम रही है. उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान टीम पिछले 12 से 15 महीनों से साथ में टेस्ट मैच सीरीज खेल रही है और उसे अपनी क्षमताओं पर पूरा विश्वास है. हम कभी किसी भी स्थिति में हार के बारे में सोचते.’’

बांगड़ ने कहा कि भले ही भारत ने सीरीज जीत ली है, लेकिन वह अंतिम मैच में किसी भी तरह से ढिलाई नहीं बरतेगी. उन्होंने कहा, ‘‘स्कोर लाइन जो भी हो हम जीत के लक्ष्य से ही मैदान पर उतरेंगे.’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, विराट कोहली, भारत Vs न्यूजीलैंड, टीम इंडिया, संजय बांगड़, Gautam Gambhir, Virat Kohli, India Vs New Zealand, Team India, Sanjay Bangar, INDvsNZ