
Gautam Gambhir on WTC Final: WTC फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. एक बार फिर भारतीय टीम आईसीसी (ICC) का खिताब जीतने में असर्थ रहा. बता दें कि पिछले 10 साल से भारत एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाया है. अब एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. भारत को मिली हार के बाद गौतम गंभीर का भड़क गए हैं और दिग्गजों पर निशाना साधा है. न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू में गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईसीसी (ICC) खिताब न जीत पाने कोलेकर अपनी राय दी है और कहा है कि हमारे देश में टीम को महत्व नहीं बल्कि किसी एक खास खिलाड़ी को ज्यादा महत्व दी जाती है, जिससे हम एकजुट होकर खेल नहीं पाते और बड़े मैचों में हार जा रहे हैं.
गंभीर ने कहा कि, "शायद ये बात जो मैं कहने जा रहा हूं, उसे ज्यादातर लोग नहीं कहेंगे, लेकिन यही सच्चाई है जो सामने आनी चाहिए. गंभीर ने कहा कि, "हमारे देश में लोग 'टीम' को लेकर ज्यादा लगाव नहीं रखते हैं, वो किसी एक 'खास खिलाड़ी' को ज्यादा महत्व देते हैं. आप दूसरे देशों में देखिए, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में, वहां आपको टीम बड़ी नजर आएगी. खास खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं. "
"नवीन उल हक ने .. ", विराट कोहली के साथ हुई झड़प पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा
2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में 97 रन की पारी खेलने वाले गंभीर ने आगे कहा कि, "सारे स्टेकहोल्डर हैं ये सब पीआर एजेंसी बन कर रह गए हैं. ये सिर्फ 2 या 3 खिलाड़ी को लगातार दिखाते हैं, आपने 50 रन बनाए, मैंने 50 रन बनाए, पूरा दिन अगर आप मुझे दिखाएंगे तो सारी जनता को लगेगा कि मैं ही स्टार हूं. आपको बोला जाएगा अंडररेटेड खिलाड़ी हैं. 'अंडररेटेड' आपको कौन बनाता है, अंडररेटेड आपको ब्रॉडकास्टर ही तो बनाता है. सोशल मीडिया ही तो आपको बनाती है, एस्पर्ट ही तो आपको 'अंडररेटेड खिलाड़ी' बनाते हैं."
गौतम गंभीर ने कहा कि 'अगर आपको परफॉर्मेंस को क्रेडिट नहीं दिया गया तो आप हमेशा अंडररेटेड खिलाड़ी ही कहलाएंगे. ये बड़ी सच्चाई है और यही कारण है कि हम लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पा रहे हैं."
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final में मिली हार के बाद विराट कोहली के रिएक्शन ने फैन्स के बीच मचाई सनसनी
* ''मुझे लगा कि..'', WTC Final हारने पर कप्तान रोहित शर्मा का दिल टूटा, बताया कहां हो गई गलती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं