विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

मीडिया से खफा गंभीर, बोले-मोदी-नवाज से ज्‍यादा चर्चा में आई मेरे हैंडशेक की खबर

मीडिया से खफा गंभीर, बोले-मोदी-नवाज से ज्‍यादा चर्चा में आई मेरे हैंडशेक की खबर
नई दिल्‍ली:
टीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे दिल्‍ली के क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उनके और महेंद्र सिंह धोनी के बीच 'सब कुछ ठीक नहीं' होने की खबरों को लेकर मीडिया पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि विजय हजारे ट्राफी के तहत दिल्‍ली और झारखंड के मैच के दौरान धोनी और गंभीर के आपस में हाथ नहीं मिलाने की खबरें और वीडियो पिछले दिनों मीडिया में छाए रहे थे।


तथ्‍यों को जांचना चाहिए
दिल्‍ली टीम के कप्‍तान ने मीडिया रिपोर्ट को गलत ठहराते हुए धोनी के साथ हाथ मिलाते हुए फोटो भी जारी किया है। अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, 'यह हैंडशेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्‍तान के पीएम नवाज शरीफ के हैंडशेक से ज्‍यादा खबरों में रहा। मीडिया आखिर कब परिपक्‍व होगा। कोई भी बात कहने से पहले उसे तथ्‍यों की जांच कर लेनी चाहिए। '

एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, 'इलेक्‍ट्रानिक मीडिया के मेरे दोस्‍तों के लिए वह फोटो, जिसमें मैं और धोनी क्‍वार्टर फाइनल मैच में दिल्‍ली की जीत के बाद एक-दूसरे से हाथ मिला रहे हैं। '

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, विजय हजारे ट्राफी, महेंद्र सिंह धोनी, ट्वीट, Gautam Gambhir, Vijay Hazare Trophy, Mahendra Singh Dhoni, Tweet