
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रायल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) ने न्यूलीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को शुक्रवार को क्रिकेट संचालन का निदेशक नियुक्त किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के साइमन कैटिच टीम के नए मुख्य कोच बनाए गए हैं. आरसीबी ने कहा कि हेसन अपनी नई क्षमता में टीम के समग्र क्रिकेट संचालन के लिए जिम्मेदार होंगे. इसमें टीम से जुड़ी नीति, रणनीति, कार्यक्रम, प्रतिभा खोज और प्रदर्शन प्रबंधन शामिल हैं. इसमें ‘क्रिकेट के सभी पहलुओं के लिए' सर्वोत्तम प्रथाओं का इस्तेमाल करना भी शामिल हैं.
Welcoming Mike Hesson as the Director of Cricket Operations for RCB.
— Royal Challengers (@RCBTweets) August 23, 2019
Mike will be responsible for overall cricket operations. He will work closely with the players and the coaching team, while being a part of the RCB Management team.#PlayBold pic.twitter.com/b3uplIq1w1
यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने आर. अश्विन को प्लेइंग XI में जगह न मिलने की बताई वजह..
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज कैटिच मुख्य कोच की नयी भूमिका में टीम में ‘उच्च प्रदर्शन संस्कृति' लाने की कोशिश करेंगे. आरसीबी प्रमुख संजीव चूड़ीवाला ने कहा, ‘आरसीबी का उद्देश्य सबसे विश्वसनीय, सम्मानित और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टी 20 फ्रेंचाइजी बनना है. इसलिए हमारा निरंतर प्रयास है कि टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए उत्कृष्ट और उच्च प्रदर्शन की संस्कृति लागू करें. इस महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए हमें माइक हेसन और साइमन कैटिच की नियुक्तियों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है'
We are happy to announce Simon Katich as the new Head Coach of Royal Challengers Bangalore. Simon will be in charge of inculcating a high-performance culture within the team. #PlayBold pic.twitter.com/L833g72fyP
— Royal Challengers (@RCBTweets) August 23, 2019
यह भी पढ़ें: संजय बांगड़ की छुट्टी तय, विक्रम राठौर बन सकते हैं टीम इंडिया के बैटिंग कोच
इन नियुक्तियों के साथ ही आरसीबी ने पिछले सत्रों में टीम के कोच और मेंटोर रहे गैरी कर्स्टन के साथ-साथ गेंदबाजी सलाहकार आशीष नेहरा के साथ करार खत्म कर दिया. हेसन उन उम्मीदवारों में शामिल थे जिन्हें बीसीसीआई ने हाल ही में मुख्य कोच के साक्षात्कार के लिए चुना था. वह हालांकि इस दौड़ में मौजूदा कोच रवि शास्त्री से पिछड़ गए थे.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की राय जान लीजिए.
हेसन इससे पहले आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच रह चुके हैं, जबकि कैटिच ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सहायक कोच की भूमिका निभाई है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं