पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि गौतम गंभीर, युवराज सिंह और जहीर खान जैसे खिलाड़ी अब भी भारत की राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन उनमें इसके लिए ‘भूख’ की जरूरत है।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि गौतम गंभीर, युवराज सिंह और जहीर खान जैसे खिलाड़ी अब भी भारत की राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन उनमें इसके लिए ‘भूख’ की जरूरत है।
ये सभी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह के साथ इन दिनों टीम से बाहर हैं, क्योंकि युवा खिलाड़ी जैसे शिखर धवन, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन ने इनकी अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन दिखाया है।
गांगुली ने स्टार क्रिकेट से कहा, ‘‘कोई भी खिलाड़ी टीम से पूरी तरह बाहर नहीं है। 2011 में भारतीय टीम इन खिलाड़ियों के बिना अधूरी दिखती थी। अब वे टीम से बाहर हैं। इसलिए आप यह नहीं कह सकते कि कल क्या होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के लिए विश्वकप, टेस्ट मैच और टेस्ट शृंखलाएं जीती हैं। इसलिए अगर उनके अंदर भूख है तो वे निश्चित रूप से वापसी कर सकते हैं। उन्हें सिर्फ वापसी के लिए क्रिकेट पर ध्यान लगाने, कड़ी ट्रेनिंग और फिट रहने की जरूरत है।’’
                                                                        
                                    
                                ये सभी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह के साथ इन दिनों टीम से बाहर हैं, क्योंकि युवा खिलाड़ी जैसे शिखर धवन, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन ने इनकी अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन दिखाया है।
गांगुली ने स्टार क्रिकेट से कहा, ‘‘कोई भी खिलाड़ी टीम से पूरी तरह बाहर नहीं है। 2011 में भारतीय टीम इन खिलाड़ियों के बिना अधूरी दिखती थी। अब वे टीम से बाहर हैं। इसलिए आप यह नहीं कह सकते कि कल क्या होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के लिए विश्वकप, टेस्ट मैच और टेस्ट शृंखलाएं जीती हैं। इसलिए अगर उनके अंदर भूख है तो वे निश्चित रूप से वापसी कर सकते हैं। उन्हें सिर्फ वापसी के लिए क्रिकेट पर ध्यान लगाने, कड़ी ट्रेनिंग और फिट रहने की जरूरत है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        सौरव गांगुली, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, जहीर खान, टीम में वापसी, Sourav Ganguly, Gautam Gambhir, Yuvraj Singh, Zaheer Khan, Back In Team
                            
                        