विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2015

गेल का दोहरा शतक, वेस्टइंडीज की दूसरी जीत

गेल का दोहरा शतक, वेस्टइंडीज की दूसरी जीत
कैनबरा:

क्रिस गेल ने विश्व कप में पहला दोहरा शतक जड़ने के बाद गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया जिससे वेस्टइंडीज ने पूल बी के मैच में जिम्बाब्वे को डकवर्थ लुईस पद्वति से 73 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे गेल ने 147 गेंद पर 215 रन बनाये जिसमें दस चौके और 16 छक्के शामिल हैं। उन्होंने मलरेन सैमुअल्स (नाबाद 133) के साथ दूसरे विकेट के लिये एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की रिकॉर्ड साझेदारी निभायी जिससे वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 372 रन का विशाल स्कोर बनाया।

जिम्बाब्वे ने हालांकि जुझारूपन दिखाया लेकिन बड़े लक्ष्य के दबाव में उसकी टीम 44.3 ओवर में 289 रन पर आउट हो गई। जिम्बाब्वे की पारी के शुरू में ही बारिश आ गई जिसके कारण बीच में खेल रोकना पड़ा। बाद में दो ओवर कम कर दिये गए और जिम्बाब्वे के लिए 48 ओवरों में 363 रन का लक्ष्य तय किया गया।

जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स (76) और क्रेग इर्विन (52) ने अर्धशतक जड़कर वेस्टइंडीज को बीच में चिंता में डाला क्योंकि कैरेबियाई टीम अपने पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 300 से अधिक के स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी। विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन टेलर ने भी रेफरल के कारण विकेट गंवाने से पहले 37 रन की आकषर्क पारी खेली। लेकिन आज का दिन गेल के नाम लिखा था। जिन्होंने बल्लेबाजी में कई नए रिकॉर्ड बनाने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और छह ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए।

कप्तान जैसन होल्डर और जेरोम टेलर ने भी तीन-तीन विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज की यह तीन मैचों में दूसरी जीत जबकि जिम्बाब्वे की इतने ही मैचों में दूसरी हार है। गेल ने यह पारी तब खेली जबकि वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरी गेंद पर ही ड्वेन स्मिथ (शून्य) का विकेट गंवा दिया था।

गेल पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने सैमुअल्स के साथ दूसरे विकेट के लिये 372 रन की साझेदारी करके वनडे का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले का रिकॉर्ड तेंदुलकर और द्रविड़ के नाम पर था जिन्होंने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 331 रन जोड़े थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने धीमी शुरूआत की लेकिन आखिर में उनके तूफानी तेवरों के कारण वेस्टइंडीज आखिरी 13 ओवरों में 195 रन बनाने में सफल रहा। इनमें से 152 रन आखिरी दस ओवरों में बने।

गेल ने पहले 50 रन 51 गेंदों पर पूरे किए जबकि वह 105वीं गेंद का सामना करके शतक तक पहुंचे। यह वनडे में उनका 22वां शतक है। इसके बाद उन्होंने केवल 21 गेंद पर अगला पचासा ठोका और फिर जल्द ही अपना पिछला सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 153 रन) पार किया। गेल ने 150 से 200 रन तक पहुंचने के लिए केवल 12 गेंद खेली और 138 गेंदों पर अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट में तिहरा, वनडे में दोहरा और टी20 में शतक जड़ा हो।

गेल ने स्पिनर तफादजवा कामुनगोजी के एक ओवर में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 21 रन बटोरे और फिर सीन विलियम्स के अगले ओवर में तीन छक्के जड़कर विश्व कप और वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे में सर्वाधिक स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया। टेंडाई चतारा की गेंद चार रन के लिये भेजकर गेल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। वेस्टइंडीज की तरफ से इससे पहले वनडे में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड विव रिचर्डस (189) के नाम पर था।

दूसरे छोर पर सैमुअल्स शुरू से रन बनाने के लिये जूझते रहे लेकिन बाद में उन्होंने गेल से सबक लेकर कुछ अच्छे शॉट लगाए। सैमुअल्स ने 95 गेंदों का सामना करके अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में कुल 156 गेंद खेली तथा 11 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने पारी के 49वें ओवर में पेनयांगरा पर 22 रन बटोरकर अपना स्ट्राइक रेट सुधारा।

जिम्बाब्वे की शुरूआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 46 रन था। इसके बाद विलियम्स और टेलर ने केवल 12 ओवर में दूसरे विकेट के लिये 80 रन जोड़े। विलियम्स ने बाद में इर्विन के साथ भी 51 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
गेल का दोहरा शतक, वेस्टइंडीज की दूसरी जीत
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com