गतविजेता भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप बी में है.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के आग़ाज़ में अब कुछ ही दिन बचे हैं. आठ 'चैंपियन' टीमों के बीच होने वाला ये 'मिनी वर्ल्ड कप' 1 से 18 जून तक इंग्लैंड और वेल्स में खेला जायेगा. टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. ग्रुप ए में मेज़बान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में गतविजेता भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमें मौजूद हैं. सभी टीमें 3-3 लीग मुकाबले खेलेंगी और दोनों ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सेमीफइनल में प्रवेश करेंगी.
टूर्नामेंट का पहला मैच 2013 संस्करण के उपविजेता इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच दि ओवल में खेला जायेगा. वहीं इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को एजबेस्टन में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. राजनीतिक माहौल के चलते इन दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में भी खटास आ गयी ऐसे में फ़ैंस के लिए ये मैच किसी तोहफे से कम नहीं होगा.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का पूरा शेड्यूल:
जून 1 (गुरुवार) - इंग्लैंड vs बांग्लादेश (दि ओवल, 3.00pm IST)
जून 2 (शुक्रवार) - ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 3 (शनिवार) - श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल, 3.00pm IST)
जून 4 (रविवार) - भारत vs पाकिस्तान (एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 5 (सोमवार) - ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश (दि ओवल, 6.00pm IST)
जून 6 (मंगलवार) - इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड (कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 7 (बुधवार) - पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन, 6.00pm IST)
जून 8 (गुरुवार) - भारत vs श्रीलंका (दि ओवल, 3.00pm IST)
जून 9 (शुक्रवार) - न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश (कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 10 (शनिवार) - इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 11 (रविवार) - भारत vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल, 3.00pm IST)
जून 12 (सोमवार) - श्रीलंका vs पाकिस्तान (कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 14 (बुधवार) - पहला सेमीफाइनल (A1 v s B2) (कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 15 (गुरुवार) - दूसरा सेमीफाइनल (A2 v s B1) (एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 18 (रविवार) - फाइनल (दि ओवल, 3.00pm IST)
ये हैं चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले विजेता
1998: दक्षिण अफ्रीका
2000: न्यूजीलैंड
2002: भारत और श्रीलंका सामूहिक रूप से विजेता
2004: वेस्टइंडीज
2006: ऑस्ट्रेलिया
2009: ऑस्ट्रेलिया
2013: भारत
टूर्नामेंट का पहला मैच 2013 संस्करण के उपविजेता इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच दि ओवल में खेला जायेगा. वहीं इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को एजबेस्टन में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. राजनीतिक माहौल के चलते इन दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में भी खटास आ गयी ऐसे में फ़ैंस के लिए ये मैच किसी तोहफे से कम नहीं होगा.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का पूरा शेड्यूल:
जून 1 (गुरुवार) - इंग्लैंड vs बांग्लादेश (दि ओवल, 3.00pm IST)
जून 2 (शुक्रवार) - ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 3 (शनिवार) - श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल, 3.00pm IST)
जून 4 (रविवार) - भारत vs पाकिस्तान (एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 5 (सोमवार) - ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश (दि ओवल, 6.00pm IST)
जून 6 (मंगलवार) - इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड (कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 7 (बुधवार) - पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन, 6.00pm IST)
जून 8 (गुरुवार) - भारत vs श्रीलंका (दि ओवल, 3.00pm IST)
जून 9 (शुक्रवार) - न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश (कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 10 (शनिवार) - इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 11 (रविवार) - भारत vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल, 3.00pm IST)
जून 12 (सोमवार) - श्रीलंका vs पाकिस्तान (कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 14 (बुधवार) - पहला सेमीफाइनल (A1 v s B2) (कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 15 (गुरुवार) - दूसरा सेमीफाइनल (A2 v s B1) (एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 18 (रविवार) - फाइनल (दि ओवल, 3.00pm IST)
ये हैं चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले विजेता
1998: दक्षिण अफ्रीका
2000: न्यूजीलैंड
2002: भारत और श्रीलंका सामूहिक रूप से विजेता
2004: वेस्टइंडीज
2006: ऑस्ट्रेलिया
2009: ऑस्ट्रेलिया
2013: भारत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, इयोन मॉर्गन, एमएस धोनी, अंतरष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, चैंपियंस ट्रॉफी, भारत Vs पाकिस्तान