विज्ञापन

IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम में बने 12 महारिकॉर्ड, शुभमन गिल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंकाया

List of records broken as Shubman Gill scores 269 and 161 at Edgbaston: इस टेस्ट मैच में कैप्टन शुभमन गिल ने इतिहास रचा और पहली पारी में 269 रन तो वहीं, दूसरी पारी में 161 रन बनाए जिसके कारण भारतीय टीम ने इंग्लैंड को विशाल टारगेट दिया.

IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम में बने 12 महारिकॉर्ड, शुभमन गिल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंकाया
All Records Broken in 2nd Test IND vs ENG
  • भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर की
  • शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रन बनाए
  • आकाश दीप ने टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया
  • गिल को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

List of records broken in 2nd Test, IND vs ENG: दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 336 रन से हराकर भारत ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल की. भारत ने इस तरह पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की. इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था. इस टेस्ट मैच में कैप्टन शुभमन गिल ने इतिहास रचा और पहली पारी में 269 रन तो वहीं, दूसरी पारी में 161 रन बनाए जिसके कारण भारतीय टीम ने इंग्लैंड को विशाल टारगेट दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. खासकर आकाश दीप ने इतिहास रचते हुए मैच में पूरे 10 विकेट लेने में सफलता हासिल की. गिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बने जिसे देखकर दुनिया हैरत में हैं. 

भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 टेस्ट मैच जीतने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई है. 

234 - ऑस्ट्रेलिया (466 मैच)
216 - इंग्लैंड (558 मैच)
100* - भारत (293 मैच)
98 - साउथ अफ्रीका (236 मैच)
88 - वेस्टइंडीज (258 मैच)
66 - पाकिस्तान (220 मैच)
58 - श्रीलंका (165 मैच)
57 - न्यूजीलैंड (229 मैच)
14 - बांग्लादेश (88 मैच)
8 - जिम्बाब्वे (68 मैच)
3 - अफगानिस्तान (7 मैच)
1 - आयरलैंड (5 मैच)

इंग्लैंड में टेस्ट मैच की जीत के दौरान दोनों पारियों में टॉप स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान 

विराट कोहली बनाम इंग्लैंड󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿, नॉटिंघम, 2018
शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿, बर्मिंघम, 2025*

विराट कोहली और शुभमन गिल इंग्लैंड में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. 

इंग्लैंड में टेस्ट कप्तान के तौर पर प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी
कपिल देव, लीड्स, 1986
विराट कोहली, नॉटिंघम, 2018
शुभमन गिल, बर्मिंघम, 2025*

रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत

• घर पर:
434 रन बनाम इंग्लैंड󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿, राजकोट, 2024
कप्तान: रोहित शर्मा

• विदेश में सबसे बड़ी जीत:
336 रन बनाम इंग्लैंड󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿, बर्मिंघम, 2025*
कप्तान: शुभमन गिल

दोनों मैचों में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स थे और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम थे.

भारत के लिए विदेशी धरती पर टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा कप्तान, शुभमन गिल ने रचा इतिहास

25 साल 297 दिन - शुभमन गिल*
इंग्लैंड के  खिलाफ, बर्मिंघम, 2025

26 साल  198 दिन - सुनील गावस्कर
न्यूजीलैंड के  खिलाफ, ऑकलैंड, 1976

26 साल  288 दिन - विराट कोहली
श्रीलंका के खिलाफ, कोलंबो, 2015

26 साल  296 दिन - विराट कोहली
श्रीलंका के  खिलाफ, कोलंबो, 2015

27 साल  41 दिन - एमएके पटौदी
न्यूजीलैंड के खिलाफ, डुनेडिन, 1968

SENA देशों में टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

चेतन शर्मा बनाम इंग्लैंड󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿, बर्मिंघम, 1986
वेंकटेश प्रसाद बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन, 1996
आकाश दीप बनाम इंग्लैंड󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿, बर्मिंघम, 2025*

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े का महारिकॉर्ड

10/187 आकाश दीप, बर्मिंघम 2025*
10/188 सी शर्मा, बर्मिंघम 1986
9/110 जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट ब्रिज 2021
9/134 ज़हीर खान, ट्रेंट ब्रिज 2007

शुभमन गिल टेस्ट मैच में 400+ रन, वनडे में 200+ रन और टी20I मैच में 100+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं

गिल की ओर से एक मैच में सबसे अधिक रन:
430  vs इंग्लैंड बर्मिंघम, 2025 (टेस्ट)

208 vs न्यूजीलैंड, हैदराबाद, 2023 (वनडे)

126* vs न्यूजीलैंड, आईपीएल, 2023 (T20I)

# गिल बर्मिंघम में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान भी हैं. इमरान खान, कपिल देव, विराट कोहली, एमएस धोनी और महेला जयवर्धने जैसे महान खिलाड़ी इस मुकाम को अपने करियर में हासिल नहीं कर पाए हैं. गिल ने अपने पहले टेस्ट में कर दिखाया है.

# बर्मिंघम में गिल ने कुल 430 रन बनाए जो किसी भी विदेशी बल्लेबाज की ओर से टेस्ट मैच में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने  ऐसा कर ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा. टेलर ने 1998 में पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ़ टेस्ट मैच में कुल कुल 426 रन (334* और 92)  रन बनाए थे.

# गिल एक टेस्ट मैच में 200 और 150 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. 

# गिल SENA देशों में दोहरा शतक बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान हैं.  गिल के नाम अब टेस्ट में किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर (269) का रिकॉर्ड है.  पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2019 में विराट कोहली के नाम था जिन्होंने साउथ अफ्रीका  के खिालफ 254 रन बनाए थे. 

# यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (21 टेस्ट) बन गए हैं. बर्मिंघम टेस्ट की भारत की दूसरी पारी में 10 रन का आंकड़ा पार करके उन्होंने गावस्कर (23 टेस्ट) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पारी के मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग (40-40 पारी) की बराबरी कर ली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com