चेन्नई वनडे : टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 35 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

चेन्नई वनडे : टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 35 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

हरभजन सिंह ने कसी हुई गेंदबाजी की (सौजन्य : BCCI)

चेन्नई:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज के चौथे मैच चेन्नई में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 35 रन से हरा दिया। 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन ही बना सकी।टीम इंडिया की ओर से बॉलिंग में भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट और हरभजन सिंह ने 2 विकेट झटके।
(पढ़ें : चेन्नई वनडे : टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत के पांच कारण  )

इससे पहले सीरीज में पहली बार टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 299 रन बनाए थे। भारतीय पारी का खास आकर्षण विराट कोहली का शानदार शतक रहा। उन्होंने 138 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सुरेश रैना ने 52 गेदों में 53 रनों का योगदान दिया।

एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच का अपडेट इस प्रकार है:

दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग
दक्षिण अफ्रीका की ओर से एबी डिविलियर्स ने शतक लगाया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए और 112 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके अलावा क्विंटन डि कॉक ने 43 रन की पारी खेली।

41 से 50 ओवर : डिविलियर्स का 22वां वनडे शतक, भुवी के तीन विकेट

  • जहां स्पिन के सामने अन्य दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे, वहीं डिविलियर्स ने शानदार खेल जारी रखा और एक छोर से स्कोर को आगे बढ़ाते रहे और 100 गेंदों में शतक जड़ दिया।
  • 45वें ओवर में भारत को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक एबी डिविलियर्स को 112 के निजी स्कोर पर धोनी के हाथों कैच कराया।
  • 47वें ओवर में कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट और झटककर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी। उन्होंने फेंगिसो और डेल स्टेन को पैवेलियन की राह दिखाई।एबी डिविलियर्स ने शानदार शतक बनाया (सौजन्य : BCCI)
21 से 40 ओवर : डिविलियर्स जमे
  • शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बटोरने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज स्पिनरों के सामने बेबस नजर आ रहे थे। 21वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर बेहारदीन गलती से कट कर बैठे, लेकिन गेंद स्लिप में खड़े रैना के पास से चार रन के लिए निकल गई।
  • इस बीच टीम इंडिया को रन आउट के भी मौके मिले, लेकिन टीम उन्हें भुना नहीं पाई और उनके थ्रो विकेट से दूर गिरे।
  • डिविलियर्स ने चार विकेट गिरने के बावजूद एक छोर संभाल लिया और स्पिनरों के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी करते हुए बेहारदीन के साथ 27वें ओवर तक 46 रन की साझेदारी कर ली।
  • अमित मिश्रा ने रन आउट करने का एक मौका और खो दिया। वे थ्रो को कलेक्ट ही नहीं कर सके। वहीं टीम इंडिया ने दो कैच के मौके भी गंवा दिए।
  • लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया को 32वें ओवर में पांचवी सफलता मिली, जब अमित मिश्रा ने बेहरादीन को पगबाधा आउट किया।
  • दूसरे छोर पर डिविलियर्स जमे रहे और दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। उन्होंने 33वें ओवर में कुमार की गेंदों पर 13 रन ठोककर अपनी फिफ्टी पूरी की।
  • 39वें ओवर में टीम इंडिया को छठी सफलता मिली। क्रिस मॉरिस को रहाणे ने डायरेक्ट हिट से रनआउट किया। 40वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने अपने 200 रन पूरे किए।
1 से 20 ओवर : टीम इंडिया को 4 सफलताएं
  • 300 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिम अफ्रीकी टीम के दोनों ओपनर ने तेज शुरुआत की। हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक ने पहले 5 ओवर में 36 रन ठोक दिए।
  • 6वें ओवर में पेसर मोहित शर्मा ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने अमला को 7 के निजी स्कोर पर शिखर धवन के हाथों कैच कराया।
  • मोहित शर्मा ने एक विकेट जरूर लिया, लेकिन शुरुआती ओवरों में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने पहले 4 ओवर में 27 रन लुटाए।
  • क्विंटन डि कॉक ने अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए पहले 10 ओवर में अपनी टीम के लिए 31 गेंदों में 41 रन का योगदान दिया।
  • तेज गेंदबाजों की पिटाई होते देख कप्तान धोनी ने 10वें ओवर में ही स्पिनर उतार दिए। हरभजन और अक्षर पटेल ने कसी हुई गेंदबाजी की।
  • स्पिन के दबाव का असर 12वें ओवर में दिखा, जब खतरनाक दिख रहे डि कॉक हरभजन की फिरकी में उलझ गए और 43 के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे। दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट 67 के स्कोर पर गिरा।
  • 14वें ओवर में हरभजन की गेंद पर डिविलियर्स का सीधा शॉट दूसरे छोर पर खड़े डु प्लेसिस को जा लगा, जिससे वे घायल हो गए।
  • 15वें ओवर में अक्षर पटेल ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। उन्हें अंपायर ने कॉट बिहाइंड आउट दिया। डु प्लेसिस इस फैसले से खुश नहीं दिखे, जबकि रीप्ले और स्नीकोमीटर के अनुसार वे आउट थे।
  • 18वें ओवर में हरभजन ने एक और विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम को जोर का झटका दिया। डेविड मिलर उनकी फिरकी को समझ नहीं पाए और पगबाधा आउट हो गए। अफ्रीकी टीम ने महज 88 रन पर 4 विकेट खो दिए।

टीम इंडिया की बैटिंग
सीरीज में पहली बार टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 299 रन बनाए। भारतीय पारी का खास आकर्षण विराट कोहली का शानदार शतक रहा।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

41 से 50 ओवर : अंतिम ओवरों में टीम इंडिया ने खोए पांच विकेट

  • छक्के के साथ अपना शतक पूरा करने के बाद कोहली ने 42वें ओवर में स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा। कोहली और रैना के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई।
  • 44वें ओवर में इमरान ताहिर की गेंद पर डिविलियर्स ने सुरेश रैना का मुश्किल कैच छोड़ दिया। रैना ने इसी ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी की।
  • फिफ्टी बनाने के बाद रैना ज्यादा देर नहीं टिके और डेल स्टेन की गेंद को पुल करने के चक्कर में मिडविकेट पर डिविलियर्स को कैच थमा बैठे। इस प्रकार टीम इंडिया ने 266 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खो दिया।
  • रैना के आउट होने के बाद आए धोनी ने आते साथ ही चौका लगाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन 47वें ओवर में रबाडा को बड़े शॉट लगाने की उनकी कोशिश नाकाम रही, वे गेंद कनेक्ट कर सके।
  • रैना के आउट होने के बाद 49वें ओवर में विराट कोहली भी 140 गेदों में 138 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद आए हरभजन सिंह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इस प्रकार इंडिया के लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गिर गए।
  • 50वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर टीम इंडिया ने एक फिर लगातार दो विकेट खो दिए, जिससे टीम 300 के स्कोर से पीछे रह गई। अंतिम ओवर में आउट होने वाले खिलाड़ी कप्तान धोनी और भुवनेश्वर कुमार रहे। धोनी पूरे समय गेंद को कनेक्ट करने की असफल कोशिश करते दिखे।
    विराट कोहली 138 रन बनाकर आउट हुए।

21 से 40 ओवर : कोहली का द. अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे शतक
  • विराट कोहली ने 21वें ओवर में इस में सीरीज में लगातार दूसरी फिफ्टी बनाई। राजकोट वनडे में कोहली ने 77 रन बनाए थे। हालांकि टीम इंडिया वह मैच हार गई थी।
  • 25वें ओवर में विराट और रहाणे के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई, जबकि टीम का स्कोर 2 विकेट पर 135 रन रहा।
  • 27वें ओवर में टीम इंडिया को 139 रन पर तीसरा झटका लगा, जब अजिंक्य रहाणे 45 के निजी स्कोर पर डेल स्टेन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।
  • टीम इंडिया का स्कोर 30वें ओवर की समाप्ति पर 3 विकेट पर 160 रन रहा, जबकि विराट कोहली 79 रन पर नाबाद रहे।
  • रहाणे के आउट होने के बाद क्रीज पर आए सुरेश रैना ने संभलकर खेलना शुरू किया। रैना इससे पहले के मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। उन्होंने 35वें ओवर तक कोहली के साथ 52 रनों की साझेदारी की।
  • कोहली ने 38वें ओवर में एरान फेंगिसो की गेंद पर छक्का लगाकर वनडे करियर का 23वां और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे शतक बनाया।
  • कोहली ने 40वें ओवर में फेंगिसो की अंतिम दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़कर टीम का स्कोर 3 विकेट पर 230 रन तक पहुंचा दिया।
    अजिंक्य रहाणे को आउट करने के बाद तेज गेंदबाज डेल स्टेन (सौजन्य : BCCI)

1 से 20 ओवर : रोहित-शिखर आउट
  • सीरीज में पहली बार टॉस जीतने के बाद धोनी ने पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया की ओर से ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीका की ओर से बॉलिंग की कमान डेल स्टेन ने संभाली और पहला ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने महज 2 रन दिए।
  • रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दी और टीम इंडिया ने 4 ओवर में 26 रन जोड़ लिए, लेकिन वे 5वें ओवर में क्रिस मॉरिस की गेंद पर चकमा खा गए और लूज शॉट खेल दिया। उन्हें डु प्लेसिस ने मिडविकेट पर लपका। इस प्रकार भारत का पहला विकेट 28 के स्कोर पर ही गिर गया।
  • रोहित के आउट होने के बाद शिखर धवन ने एक बार फिर निराश किया। उन्हें 8वें ओवर में कागिसो रबाडा की गेंद पर विकेट कीपर डि कॉक ने ग्रेट कैच पकड़कर चलता किया। भारत का दूसरा विकेट 35 के स्कोर पर गिरा।
  • दोनों ओपनर के जल्दी आउट हो जाने के बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला। दोनों ने लगभग रन प्रति बॉल के औसत से खेलते हुए 16 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट पर 86 रन तक पहुंचा दिया।
  • टीम इंडिया ने 19 ओवर में 100 रन पूरे किए, जबकि 20वें की समाप्ति पर स्कोर 2 विकेट पर 104 रन रहा।