विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2023

पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद की किस्मत ने मारी पलटी, अब 'नाइट राइडर्स' के लिए खेलेंगे

Unmukt Chand: पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की किस्मत ने फिर से पलटी मारी है. उन्मुक्त चंद अब अमेरिका में फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट मेजर लीग (MLC) में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद की किस्मत ने मारी पलटी, अब 'नाइट राइडर्स' के लिए खेलेंगे
उन्मुक्त चंद की किस्मत ने मारी पलटी, अब नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे

Unmukt Chand: पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की किस्मत ने फिर से पलटी मारी है. उन्मुक्त चंद अब अमेरिका में फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट मेजर लीग (MLC) में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट मेजर लीग में उन्मुक्त लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स (LA Knight Riders) टीम की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. बता  दें कि उन्मुक्त ने साल 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. भारतीय क्रिकेट से अलग होने के बाद उन्मुक्त दुनिया भर की दूसरी क्रिकेट लीग के साथ खेलते नजर आए थे. बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी उन्मुक्त ने अपनी भागीदारी दी, अब यह पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमेरिका में होने वाले मेजर क्रिकेट लीग में भी खेलते दिखेंगे.

उन्मुक्त ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीट कर लिखा, 'इस महान फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हुई। उद्घाटन सीजन ओ के लिए उत्साहित हैं.' बता दें कि मेजर लीग टूर्नामेंट में  MLC टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें शामिल हैं जिसमें 4 टीमों को आईपीएल के मालिकों ने खरीदा है.  जिसमें  नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शामिल है. यह टूर्नामेंट जुलाई में होने की उम्मीद है.

बता दें कि उन्मुक्त की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था लेकिन यह भारतीय खिलाड़ी कभी भी भारत की सीनियर टीम में शामिल नहीं हो पाया. अपने  67 फर्स्ट क्लास मैच में 32 की औसत से 3379 रन बनाए तो वहीं 8 शतक और 16 अर्धशतक जमाने का कमाल किया था.  

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी गेंद पर PSL चैंपियन बना लाहौर कलंदर्स , शाहीन अफरीदी की टीम ने जमकर मनाया जश्न
* 'शेर बूढ़ा नहीं हुआ है..' रॉकेट के स्पीड से जा रही थी गेंद, मोहम्मद कैफ हवा उड़े, एक हाथ से लिया हैरतअंगेज कैच, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Report: राजस्थान के टॉप 3 खिलाड़ी हुए पक्के, संजू सैमसन सहित तीनों को मिलेगी इतनी सालाना फीस
पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद की किस्मत ने मारी पलटी, अब 'नाइट राइडर्स' के लिए खेलेंगे
Virat Kohli: Virat Kohli Fourt Indian to 9000 Test Runs, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Sunil Gavaskar Top the List
Next Article
Virat Kohli: शतक से चूके विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com