प्रवीण कुमार के साथ हादसा
Praveen Kumar Car Accident: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. किस्मत अच्छी थी कि उनको ज्यादा चोट नहीं लगी है. बता दें कि जिस समय यह हादसा हुआ तो उनके साथ कार में उनका बेटा भी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना 4 जुलाई की रात मेरठ की है, जब पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार अपने बेटे के साथ अपनी डिफेंडर गाड़ी से पांडव नगर की तरफ से घर लौट रहे थे, तभी कमिश्नर आवास के पास तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. हालांकि कार में लगी टक्कर के बाद भी दोनों सुरक्षित हैं. वहीं, मौके पर लोगों ने कैंटर ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है. बता दें कि पिछले दिन ऋषभ पंत की भी कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थी. सड़क दुर्घटना में पंत की जान बाल-बाल बची थी.