मोहम्मद अजहरुद्दीन का 'इशारा', ऑस्ट्रेलिया के लिए खास तैयारी करे भारतीय पेस चौकड़ी

मोहम्मद अजहरुद्दीन का 'इशारा', ऑस्ट्रेलिया के लिए खास तैयारी करे भारतीय पेस चौकड़ी

मोहम्मद अजहरुद्दीन

कोलकाता:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शुक्रवार को कहा कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में जीतने की अच्छी संभावनाएं हैं. पूर्व कप्तान ने हालांकि माना कि इसके लिए भारत को कड़ी मेहनत करनी होगी. अजहरुद्दीन ने यहां ईडन गरडस में जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन से कहा कि विराट कोहली की टीम की ऑस्ट्रेलिया में जीतने की अच्छी संभावनाएं हैं. भारतीय टीम अच्छी है और इसलिए मैं उसे जीत का प्रबल दावेदार मानता हूं. ऑस्ट्रेलिया में हालांकि जीतना आसान नहीं होगा लेकिन यह भारतीय टीम जीत सकती है. वहीं, पूर्व कप्तान ने भारतीय सीम चौकड़ी को भी इशारा कर दिया कि कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में 'स्पेशल तैयारी' करनी होगी. अन्यथा उनके लिए खासी मुश्किलें आएंगी

अजहर के अलावा इस सम्मेलन में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा, कार्ल हूपर, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी मौजूद थे. इन सभी ने चर्चा में हिस्सा लिया और 1993 सीएबी टूर्नामेंट 'द हीरो कप' की 25वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष डालमिया पर लेक्चर देने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रैम स्मिथ भी इस चर्चा का हिस्सा थे. 

यह भी पढ़े: RANJI TROPHY: जो रणजी ट्रॉफी इतिहास में कभी नहीं हुआ, वह अरुणाचल प्रदेश का यह खिलाड़ी कर रहा​


अजहर से कुकाबुरा गेंद को लेकर चल रहे विवाद के बारे में भी पूछा गया. हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने भी कहा था कि कुकाबुरा गेंद वक्त के साथ मुलायम हो जाती है जिससे ऑस्ट्रेलिया में शॉट लगाना आसान होता है.अजहर ने कहा कि मेरा मानना है कि अलग-अलग देशों में अलग-अलग गेंदों का इस्तेमाल होता है. आप नियमों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. हां कुकाबुरा गेंद के साथ बात यह है कि ये ज्यादा स्विंग नहीं करती. इंग्लैंड में ड्यूक गेंद का इस्तेमाल होता है, जबकि भारत में एसजी गेंद का.

VIDEO: भारत ने विंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अजहर के बयान की मानें, तो भारतीय तेज गेंदबाज  मोहम्मद शमी, जसप्रीमत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को अभी से ही कुकाबुरा गेंद को ध्यान में रखकर अभ्यास करना होगा. इस बात की भी प्रैक्टिस करनी होगी जब ज्यादा स्विंग नहीं मिलेगी, तो इन सीमरों के पास दूसरा क्या विकल्प है.