
जरा सोचिए कि अगर एक ही समय में टीम इंडिया को टेस्ट मैच और टी20 दोनों ही संस्करणों के मुकाबले खेलने पड़ जाएं, या टकरा रहे हों, तो भारतीय टीम क्या होगी. जाहिर है कि यह एक जटिल समस्या है, लेकिन कौन जानता है कि कोरोनाायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) संकटकाल में किसी भी देश के सामने ऐसी स्थिति पैदा हो जाए. जाहिर है कि ऐसे में देश विशेष को एक ही समय में अपनी दो टीमों को तैयार रखना है. और यह वह बात है जो टीम विराट के सेलेक्टरों के लिए भी एक चैलेंज है. लेकिन पूर्व ओपनर और आकाश चोपड़ा (#AakashChoprateam) सेलेक्टरों की यह समस्या सुलझा दी है. इस हालात के लिए आकाश चोपड़ा (#AakashChoprateam) ने अपनी टेस्ट और टी20 टीम चुनी है.
अब जबकि कोरोनावायरस के चलते हालात और शेड्यूल सब उलट-पुलट हो चुके हैं, तो जाहिर है कि ऐसा संभव है कि किसी भी देश को एक ही समय में टेस्ट और टी20 साथ खेलने पड़ें. इसी पहलू को ध्यान में रखते हुए आकाश चोपड़ा (#AakashChoprateam) ने दोनों टीमों को चुना है.
चोपड़ा ने रोहित और विराट दोनों को टेस्ट टीम में जगह दी है. ऋषभ पंत की जगह टेस्ट में ऋिद्धिमान साहा को चुना है, तो जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट टीम में नहीं हैं. चलिए आप चोपड़ा की दोनों टीमों पर गौर फरमा लीजिए:
आकाश चोपड़ा की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और कुलदीप यादव (12वें खिलाड़ी)
आकाश चोपड़ा की टी20 टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर (12वें खिलाड़ी)
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं