विज्ञापन

Today In History: आज ही के दिन हुआ था इतिहासकार और जाने-माने अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स का जन्म

Today In History: आज ही दिन इतिहासकार और जाने-माने अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स का जन्म हुआ था.  वे जर्मन अर्थशास्त्री होने के साथ-साथ दार्शनिक, समाजवादी क्रांतिकारी, इतिहासकार, पत्रकार, राजनीतिक सिद्धांतकार और समाजशास्त्री भी थे.

Today In History: आज ही के दिन हुआ था इतिहासकार और जाने-माने अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स का जन्म
Photo Credit: Wiki.: आज ही के दिन हुआ था इतिहासकार और जाने-माने अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स का जन्म
नई दिल्ली:

Today In History: इतिहास के पन्‍नों में 5 मई के नाम कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें नेपोलियन और नौशाद अली का दुनिया को अलविदा कहना शामिल है. वहीं आज ही दिन इतिहासकार और जाने-माने अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स का जन्म हुआ था.  वे जर्मन अर्थशास्त्री होने के साथ-साथ दार्शनिक, समाजवादी क्रांतिकारी, इतिहासकार, पत्रकार, राजनीतिक सिद्धांतकार और समाजशास्त्री भी थे. कार्ल मार्क्स को उनके राजनीतिक प्रकाशनों के कारण उनके देश से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दशकों तक लंदन में निर्वासन में रहे. उन्होंने कई राजनीतिक दस्तावेज़ जैसे द कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो व दास कैपिटल आदि लिखे हैं.

JEE Main Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 जून से शुरू, 6 राउंड में होगी

देश दुनिया के इतिहास में पांच मई की तारीख पर दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1479: सिखों के तीसरे गुरु अमरदास जी का जन्म.

1818: महान विचारक, इतिहासकार और जाने-माने जर्मन अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स का जन्म.

1821 : चर्च के वर्चस्व को तोड़ने को विज्ञान और बहुसंस्कृति की ओर मोड़ने वाले नेपोलियन का निधन.

1916 : भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह का जन्म.

1961 : अमेरिका के पहले अंतरिक्ष यात्री कमांडर ऐलन शेपर्ड अपने अंतरिक्ष यान से अटलांटिक महासागर में उतरे. उन्हें एक हेलीकाप्टर ने पानी से बाहर निकाला और शेपर्ड ने अपनी इस यात्रा को ‘शानदार सैर' करार दिया.

1980 : लंदन में स्थित ईरानी दूतावास को कुछ हमलावरों के कब्जे से आज़ाद कराया गया. ब्रिटिश एसएएस कमांडो ने पांच ईरानी बंदूकधारियों को मार डाला और एक को हिरासत में लेकर इस नाटक का अंत किया.

1984 : फू दोरजी ऑक्सीजन के बिना माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले पहले भारतीय बने.

2005 : ब्रिटेन में लेबर पार्टी के नेता टोनी ब्लेयर ने तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभाला.

2006 : संगीतकार नौशाद अली ने दुनिया को अलविदा कहा.

2009 : पाकिस्तान की स्वात घाटी को तालिबान उग्रवादियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रस्तावित सैन्य कार्रवाई को देखते हुए इलाके के हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.

UGC NET 2025 जून सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, परीक्षा 21 जून से 30 जून 2025 तक संभावित, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका

2010 : उच्चतम न्यायालय ने संदिग्ध अपराधियों पर किए जाने वाले नार्को एनालिसिस, ब्रेन मैपिंग अथवा पॉलीग्राफ टेस्ट जैसी जांच को अस्वीकार कर दिया और इसे निजी स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताया.

2017 : इसरो ने दक्षिण एशिया उपग्रह को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया.

2020 : कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,583 तक पहुंची. संक्रमण के कुल मामले 46,711 हो गए.

2023 : डब्ल्यूएचओ ने कोविड महामारी का दर्जा घटाया, यह अब आपात स्थिति नहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com