विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2016

ब्रेट ली की तेज गेंदबाजों को सलाह, जिम से ज्यादा फुर्ती पर ध्यान दो

ब्रेट ली की तेज गेंदबाजों को सलाह, जिम से ज्यादा फुर्ती पर ध्यान दो
ब्रेट ली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली मौजूदा समय में युवा तेज गेंदबाजों के उस प्रचलन से काफी चिंतित हैं, जिसमें इनका प्रयास शरीर के ऊपरी हिस्से को मजबूती देना होता है, जिससे उनकी रफ्तार पर विपरीत असर पड़ता है.

ली से जब इस समय एक बेहतरीन तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमें ऐसे विकेट बनाना जारी रखना होगा जहां तेज गेंदबाज तेजी से गेंदबाजी कर सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि गेंदबाज सही तरह से ट्रेनिंग कर रहे हैं, अब सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों पर जोर दिया जा रहा है और उन्हें ही अहमियत दी जा रही है जो जिम में भारी वजन उठा रहे हैं.

जिम में दी जाने वाली ट्रेनिंग तभी अच्छी है जब यह सही तरह से की जा रही है, इसे फुर्ती के हिसाब से तेज होना चाहिए और वजन के हिसाब से कम होना चाहिए. उन्होंने कहा, मुझे नहीं दिखता कि खिलाड़ी सही तरह की ट्रेनिंग कर रहे हैं और इसके लिए सही लोगों को ढूंढ पा रहे हैं. इसमें काफी कठिन मेहनत लगती है. मैं तेज गेंदबाजों को लंबे समय तक आराम देने का समर्थन नहीं करता. अच्छा तेज गेंदबाज होने के लिये, उसे गेंदबाजी करते रहना चाहिए और आराम नहीं करना चाहिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रेट ली, ऑस्ट्रेलिया, तेज गेंदबाज, गेंदबाजों की फिटनेस, Brett Lee, Australia