विज्ञापन
This Article is From May 01, 2013

टी-20 की फटाफट प्रकृति से सामंजस्य बिठाना मुश्किल : गिलक्रिस्ट

टी-20 की फटाफट प्रकृति से सामंजस्य बिठाना मुश्किल : गिलक्रिस्ट
मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट को भले ही विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता हो, लेकिन ट्वेंटी-20 क्रिकेट के तेज प्रकृति को आत्मसात करने में उन्हें भी मुश्किल होती है।

उन्होंने कहा कि इस फटाफट प्रारूप में खिलाड़ियों को अपनी गलतियां सुधारने का पर्याप्त समय नहीं मिलता है। इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान गिलक्रिस्ट ने कहा, टी-20 क्रिकेट में मुझे यह (सामंजस्य बिठाना) अधिक मुश्किल लगता है। इसमें सब कुछ इतनी तेजी से होता है कि आपको अपनी गलतियों को सुधारने का समय नहीं मिलता है।

इस पूर्व ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में यह आसान होता है। आपके पास काफी समय होता है। यदि आप कोई गलती करते हो तो आपके पास उसे सुधारने के लिए समय होता है। गिलक्रिस्ट इस आईपीएल में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं तथा वह पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ नहीं खेले थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एडम गिलक्रिस्ट, ट्वेंटी-20 क्रिकेट, इंडियन प्रीमियर लीग, Adam Gilchrist, IPL, Kings XI Punjab