विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2015

छाती में गेंद लगने से चोटिल हुए एरॉन फिंच को अस्पताल से मिली छुट्टी

छाती में गेंद लगने से चोटिल हुए एरॉन फिंच को अस्पताल से मिली छुट्टी
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन फिंच की फाइल फोटो
बर्मिंघम: इंग्लैंड के काउंटी टीम यॉर्कशायर और वोरसेस्टेरशायर के बीच मैच के दौरान छाती में गेंद लगने से चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को मंगलवार को एक्स-रे और कुछ अन्य जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अनुसार, यॉर्कशायर की ओर से तीन दिवसीय मैच में बल्लेबाजी कर रहे फिंच को सोमवार को पहले सत्र के दौरान छाती में गेंद से चोट लगी। इसके बाद उन्हें तत्काल मैदान से बाहर जाना पड़ा। वह हालांकि ठीक हालत में दिखे और अपने पैरों पर चलते हुए मैदान से बाहर आए। यह मैच लिस्की के बान्र्ट ग्रीन क्रिकेट क्लब पर खेला जा रहा था।

खबरों के अनुसार, चोट लगने के बाद फिंच के मुंह से खून भी निकला और उन्हें जांच तथा एक्स-रे के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। फिंच ने हाल ही में चोट लगने के बाद से वापसी की थी। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के दौरान मांसपेशियों में आए खिंचाव के कारण उन्हें करीब दो महीनों के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, एरॉन फिंच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, एरॉन फिंच की चोट, Cricket, Aaron Finch, Cricket Australia, Aaron Finch Injured, Barnt Green Cricket Club