विज्ञापन
This Article is From May 14, 2013

पाक क्रिकेटरों के मासिक वेतन में 15 प्रतिशत इजाफा

कराची: पाकिस्तानी क्रिकेटरों के मासिक वेतन में 15 प्रतिशत जबकि उनकी टेस्ट मैच फीस में 55 हजार रुपये का इजाफा हुआ है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेतन वृद्धि की खिलाड़ियों की अधिकांश मांगों पर कैंची चला दी है।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक और सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ, मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद, इंतिखाब आलम और मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम से केंद्रीय अनुबंध में वेतन वृद्धि के मुद्दे पर सोमवार को लाहौर में बात की।

सूत्र ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से बोर्ड ने आंशिक वेतन वृद्धि की लेकिन बोर्ड के मुश्किल वित्तीय हालात को देखते हुए अधिकांश मांगों को ठुकरा दिया गया।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तानी क्रिकेटर, पीसीबी, क्रिकेटरों की फीस, Cricketers Fees, Pakistan, PCB
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com