विज्ञापन
Story ProgressBack

हार गई अफगानिस्तान, लेकिन फजलहक फारूकी ने रच दिया इतिहास, उनके जैसा कोई गेंदबाज नहीं

Fazalhaq Farooqi Creates Record of Most Wickets in T20 World Cup: फजलहक फारूकी ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के एक एडिशन में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

Read Time: 2 mins
हार गई अफगानिस्तान, लेकिन फजलहक फारूकी ने रच दिया इतिहास, उनके जैसा कोई गेंदबाज नहीं
Fazalhaq Farooqi

Fazalhaq Farooqi Creates Record of Most Wickets in T20 World Cup: अफगानिस्तान की टीम को जरुर 'सेमी फाइनल' मुकाबले में निराशा हाथ लगी है. इसके बावजूद टीम के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के एक एडिशन में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

फारूकी से पहले यह खास रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर वानिंदु हसरंगा के नाम दर्ज था. उन्होंने साल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 21 विकेट चटकाए. वहीं जारी सीजन में फजलहक फारूकी कुल 17 सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. इसके साथ ही वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के एक एडिशन में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

फजलहक फारूकी ने आज के मुकाबले में विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को आउट करते हुए यह खास उपलब्धि प्राप्त की है. खास लिस्ट में तीसरे और चौथे स्थान पर भी श्रीलंकाई क्रिकेटरों का ही कब्जा है. ये दोनों खिलाड़ी और कोई नहीं अजंता मेंडिस और हसरंगा ही हैं. मेंडिस ने 2012 में 15 सफलता प्राप्त की थी. वहीं हसरंगा ने 2022 में भी 15 विकेट चटकाए थे. 

5वें स्थान पर भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम आता है. अर्शदीप जारी टूर्नामेंट में 15 विकेट चटका चुके हैं. अगर आज के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ वह 3 विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह यस खास उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे. फिलहाल वह 5वें स्थान पर काबिज हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के 5 गेंदबाज 

17- फजलहक फारूकी - अफगानिस्तान - 2024 
16 - वानिंदु हसरंगा - श्रीलंका - 2021
15 - अजंता मेंडिस - श्रीलंका - 2012 
15 - वानिंदु हसरंगा - श्रीलंका - 2022
15 - अर्शदीप सिंह - भारत - 2024

यह भी पढ़ें- SA vs AFG: मोहम्मद नबी के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, यहां एक नजर में पढ़ें आज के मैच में क्या Records बने और टूटे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
SA vs AFG: मोहम्मद नबी के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, यहां एक नजर में पढ़ें आज के मैच में क्या Records बने और टूटे
हार गई अफगानिस्तान, लेकिन फजलहक फारूकी ने रच दिया इतिहास, उनके जैसा कोई गेंदबाज नहीं
Well played, Afghanistan For Their Performance Despite Losing T20 World Cup 2024 Semi-Final Comprehensively
Next Article
शाबाश अफगानिस्तान! वर्ल्ड कप में हारकर भी दिल जीत गए ये 'काबुलीवाले'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;