T20 में जोस बटलर का तूफान, ऐसा कर इंग्लैंड के लिए रचा इतिहास, तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

Fastest 10000 runs in T20: टी-20 ब्लास्ट में 23 जून को डर्बीशायर के खिलाफ हुए मैच में लंकाशायर की ओर से खेलते हुए जोस बटलर (Jos Buttler) ने धमाका कर दिया है. बटलर ने मैच में 39 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 83 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान जोस बटलर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए

T20 में जोस बटलर का तूफान, ऐसा कर इंग्लैंड के लिए रचा इतिहास, तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए रचा इतिहास

Fastest 10000 runs in T20: टी-20 ब्लास्ट में 23 जून को डर्बीशायर के खिलाफ हुए मैच में लंकाशायर की ओर से खेलते हुए जोस बटलर (Jos Buttler) ने धमाका कर दिया है. बटलर ने मैच में 39 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 83 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान जोस बटलर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए. बता दें कि बटलर इंग्लैंड (England) की ओर से टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. तो वहीं T-20 क्रिकेट में 10000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें कि बटलर टी-20 क्रिकेट (Jos Buttler completes 10000 T20 runs)  में सबसे तेज दस हजार रन पूरा करने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज हैं. बटलर ने 350वें पारी में अपने टी-20 करियर में 10000 रन बनानें में सफलता पाई है. वैसे, बटलर इंग्लैंड की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज यह कारनामा करने में सफल रहे हैं. बटलर से पहले एलेक्स हेल्स ने 352 पारी में यह मुकाम हासिल किया था. 

"IPL नहीं खेलते इसलिए...", टीम चयन को लेकर आग बबूला हुए वसीम जाफर, सेलेक्टर्स से पूछे तीन कड़े सवाल

T20 में सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. गेल ने केवल 285 पारी में अपने टी-20 करियर में 10000 रन बना लिए थे. दूसरे नंबर पर विराट कोहली  हैं. कोहली ने 299 पारी में यह कमाल किया था. डेविड वॉर्नर ने (303 पारी) और एरॉन फिंच ने (327 पारी) में अपने टी-20 करियर में 10000 रन पूरे कर लिए थे. (Fastest to 10000 runs in T20)

रोहित शर्मा से निकले आगे
रोहित ने टी20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन 362 पारी में पूरे किए थे. वहीं, पाकिस्तान के शोएब मलिक ने यह रिकॉर्ड 368 पारी में हासिल किया था. यानी जोस बटलर ने रोहित और शोएब मलिक को टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में पछाड़ दिया है. 


टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
1. क्रिस गेल- 14562 रन 
2. शोएब मलिक-12528 रन 
3. कीरोन पोलार्ड- 12175 रन 
4. विराट कोहली-11965 रन 
5. डेविड वॉर्नर- 11695 रन 
6. आरोन फिंच- 11392 रन
7. एलेक्स हेल्स-11214 रन 
8. रोहित शर्मा- 11035 रन 
9. जोस बटलर- 10080 रन

वहीं, इस मैच की बात की जाए तो लंकाशायर ने 15 ओवर में 171 रन का विशाल स्कोर बनाया था. जिसके बाद डर्बीशायर की टीम बाद में लक्ष्य का पीछा 15 ओवर में 7 विकेट गवाकर 150 रन ही बना पाई थी. दरअसल, बारिश के कारण मैच को 15 ओवर/15 ओवर का कर दिया गया था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com